एमडी के नेतृत्व में जिला अस्पताल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, सुविधाओं और बिल्डिंग का बारीकी से किया निरीक्षण
मंडला: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद गुरुवार को मप्र पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कारपोरेशन के मेनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) डॉ पंकज जैन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम जिला अस्पताल पहुंची। टीम ने डायलिसिस सेंटर, सीटी स्कैन, पैथालॉजी सहित अस्पताल में मिलने वाली सभी सुविधाओं और बिल्डिंग का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।सीएम के निर्देश पर पहुंची टीमदअरसल गत 3 दिसंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला अस्पताल मंडला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान अस्पताल में कई प्रकार की कमियां पाए जाने पर उन्होंने सिविल सर्जन को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल के निरीक्षण और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एक टीम भेजने के निर्देश दिए थे।और भी बेहतर हो सकती हैं व्यवस्थाएंएमडी डॉ पंकज जैन ने बताया कि सीएम के निर्देश के बाद अस्पताल में दवाओं की व्यवस्था देखने तीन सदस्यीय दल सोमवार को मंडला आ गया था और आज वे उपसंचालक अस्पताल प्रशासन एवं सिविल विभाग के कंसल्टेंट के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कई चीजें बेहतर हैं, कुछ चीजों में सुधार की आवश्यकता है। पैथालॉजी लेब एवं सीटी स्कैन को और बेहतर किया जा सकता है।निर्बाध रूप से मिलें सुविधाएंउन्होंने कहा कि अस्पताल के कमरों रखे कबाड़ को 15 दिनों में खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे अस्पताल साफ सुथरा होगा, साथ ही जगह भी मिलेगी। उन्होंने डॉक्टरों की कमी पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।इसके अतिरिक्त कुछ और भी शिकायतें मिली हैं जिनका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी दल भेज रहे हैं, अलग-अलग अधिकारियों को हम इसमें लगाएंगे। वहां अपेक्षित सुविधाओं के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि एक जिला अस्पताल स्तर के लिए निर्धारित सभी सुविधाएं सुचारू, सुदृढ़ तरीके से निर्बाध चला सकें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.