ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

मुरैना मे डकैत जगन गुर्जर को संरक्षण को लेकर विधायक-पूर्व विधायक में जुबानी जंग

मुरैना। मुरैना में राजस्थान के डकै त जगन गुर्जर को संरक्षण को लेकर विधायक और पूर्व विधायक के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। सुमावली के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह पूर्व विधायक व भाजपा नेता ऐदल सिंह कंषाना पर राजस्थान के डकैत जगन गुर्जर को संरक्षण देने के आरोप लगाते हुए गुर्जर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं वहीं इसके जवाब में ऐदल सिंह ने भी वीडियों के जरिए ही अमर्यादित भाषा का आरोप लगाते हुए 2023 के विधानसभा चुनाव में जवाब देने की बात कही है। वहीं दिमनी के कांग्रेस विधायक रविन्द्र सिंह तोमर भिडोसा का भी एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह प्रदेश सरकार पर जगन गुर्जर को संरक्षण देने के आरोप लगाते हुए चंबल में कानून व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा जता रहे हैं। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से समाज विशेष को निशाना बनाते हुए वायरल किए जा रहे वीडियो से प्रशासन भी अलर्ट हो गया। एसपी ललित शाक्यवार ने फेसबुक व वाट्सअप ग्रुपों पर अपील पोस्ट करते हुए माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है

विवाद राजस्थान के बाड़ी विधायक और बदमाश जगन गुर्जर का, लपटें उठ रहीं यहां

दरअसल, राजस्थान के बदमाश जगन गुर्जर ने बीते दिनों एक वीडियो वायरल कर राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और धौलपुर एसपी को अपशब्द कहते हुए धमकी दी थी। इसके बाद जगन गुर्जर के साथियों ने मुरैना के सरायछौला क्षेत्र में एक ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए धमकी दे डाली कि वह ठाकुरों के ट्रक सड़क पर नहीं चलने देंगे। बताते हैं कि इसी मामले में सुमावली व दिमनी के कांग्रेसी विधायक राजस्थान के बाड़ी विधायक से मिलने गए थे, वहीं उन्होंने जो बयान दिए। उसके वायरल वीडियो ने मुरैना जिले की राजनीति व प्रशासनिक व्यवस्था में उथल-पुथल मचा दी है।

वायरल वीडियो में कही गई बातों के अंश

अगर लड़ाई लड़नी है तो चौड़े में आ जाएं : अजब सिंह

मैं ऐदल सिंह और जसवंत सिंह से खुलकर कह रहा हूं कि इस तरह की हरकतों से राजनीति नहीं होती। अगर उनमें दम है या उनके समाज में दम है तो बाड़ी विधायक मलिंगा और मैं भी क्षेत्र में रहता हूं। अगर लड़ाई लड़नी है तो चौड़े में आ जाएं, किसी भी समय आ जाएं, कहीं भी आ जाएं। भाजपा नेताओं ने चोरों की टीमें बना ली हैं, डकैताें की टीमें बना ली हैं। जगन की मौत आ गई है वह मुरैना की तरफ आ गया है। ज्यादा दिन नहीं टिकने दूंगा, 10-20 दिन के अंदर उसका खेल खत्म हो जाएगा।

भाजपा सरकार दे रही जगन को संरक्षण : रविन्द्र सिंह

बाड़ी विधायक मलिंगा के साथ मुरैना के तंमरघार, सिकरवारी, जादौमांटी से लेकर यूपी-राजस्थान तक के लोग हैं। उनकी तरफ आंख उठाने वाले की आंखे नौच ली जाएंगी। मप्र की भाजपा सरकार जगन गुर्जर को संरक्षण दे रही है। अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो इससे कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी।

अजब सिंह को 2023 के चुनाव के लिए चैलेंज है

किसी डाकू बदमाश से मेरे कभी कोई संबंध नहीं। वह बाड़ी विधायक को क्यों किसी से धमकी दिलवाएंगे। बाड़ी विधायक से उनका कोई मनमुटाव नहीं है। वह चुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार करने आए थे, कभी मुझे पार्टी ने भेजा तो मैं भी उनके क्षेत्र में अपनी पार्टी का प्रचार करने जाऊंगा। मैंने डकैत जगन गुर्जर की सूरत तक नहीं देखी न कभी फोन पर बात हुई। मैं चार बार का विधायक, दो बार मंत्री रहा हूं। अजब सिंह की भाषा गैर संसदीय है, उन्हें 2023 के चुनाव के लिए चेलेंज है। हमारा-उनका युद्ध सुमावली विधानसभा चुनाव में होगा, उसमें फैसला जनता करेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.