ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

रायपुर में तीन फरवरी को राहुल गांधी करेंगे भूमिहीन न्याय योजना का शुभारंभ

रायपुर। राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ तीन फरवरी को होगा। इसके लिए नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी भी शामिल होंगे।

अफसरों ने बताया कि तीन फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में भूमिहीन न्याय योजना के साथ ही नवा रायपुर में प्रस्तावित सेवाग्राम का भूमिपूजन भी होगा। साथ ही फरवरी के पहले सप्ताह में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है। बता दें कि राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना के तहत सरकार हितग्राहियों को हर वर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में देगी। यह योजना पहले गणतंत्र दिवस से शुरू होनी थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था।

तीन किश्तों में दी जाएगी धनराशि

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत चिन्हित हितग्राहियों को तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिया जाएगा। किस्तों का भुगतान अक्षय तृतीया, तीजा और दिवाली के मौके पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिहीन परिवारों को लाभांवित करने कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह अभिनव योजना है। इस तरह की योजना देश के अन्य राज्यों में कहीं नहीं है। अफसरों के अनुसार सरकार ने इस योजना के लिए वर्ष 2021 -22 के बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। शुभारंभ के दिन प्रथम किस्त सीधे भूमिहीन परिवारों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत भूमिहीन ,मनरेगा मजदूर सहित नाई, धोबी, लोहार, पुजारी भी लाभांवित होंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.