ब्रेकिंग
1बुढ़ापे में पिता का अफेयर…पर खटकने लगे अपने बेटे, फंसाने के लिए जला दी कार; पूरी कहानी काज़ी निज़ामुद्दीन: कांग्रेस ने जिन हाथों में सौंपी दिल्ली चुनाव की कमान, वो कितने मजबूत जालौन: स्कूल ग्राउंड में हादसा… बस को बैक करते ड्राइवर ने बच्ची को कुचला, मौके पर मौत फडणवीस CM, शिंदे-पवार डिप्टी सीएम… क्या सेट हो गया महाराष्ट्र सरकार का फॉर्मूला? बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम प्राइवेट इंजीनियर नहीं, सरकारी वाला चाहिए… दुल्हन ने लौटा दी बारात, हर महीने कमाता था सवा लाख राजस्थान: तलवार से अंगूठा काटकर खून से किया राजतिलक, 493 साल बाद हुआ ऐसा 11 साल पहले कृपालु जी महाराज का हादसे में निधन, अब बेटी की भी एक्सीडेंट में मौत; बनवाया था वृंदावन क... संभल: सपा MP जिया उर रहमान और विधायक के बेटे पर FIR, सांसद बोले- पुलिस पर भी हो मर्डर केस पुलिस नहीं, फिर किसने चलाई गोली… संभल में 4 मौतों का जिम्मेदार कौन?

शराब कांड में मुआवजे पर उपेंद्र कुशवाहा की दो टूक, कहा- प्रतिबंधित शराब के सेवन से हुई मौत पर कैसी मदद

पटना: बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत पर सरकार की ओर से मुआवजा देने की मांग को लेकर पक्ष और विपक्ष में सदन से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष जहां इसे सरकार की विफलता मान मुआवजे की मांग कर रही है, वहीं सरकार और सत्तारूढ दल के नेताओं का कहना है कि प्रतिबंधित शराब का सेवन करना ही एक गुनाह है, ऊपर से बार बार सरकार के स्तर से यह कहा जा रहा है कि शराब जहर है, इसके बावजूद लोग इसका सेवन कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें मुआवजा क्यों दिया जाये। मालूम हो कि छपरा में जहरीली शराब के कारण 80 लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब से हुई मौत पर मुआवजा देने की मांग पर सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद बयान देकर साफ कर दिया है कि जो पीएगा वो मरेगा किसी को कोई मुयाबजा नहीं मिलेगा। शराब पीकर मरनेवालों को कोई आर्थिक मदद नहीं मिलेगी। इसी कड़ी में जब जदयू संसदीय बोर्ड के नेता उपेंद्र कुशवाहा से रविवार को सवाल किया गया तो उन्होंने अलग ही अंदाज में जवाब दिया। कुशवाहा ने कहा कि अवैध काम करने के दौरान हुई मौत पर मुआवजा का कोई प्रावधान कैसे हो सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोई यदि अवैध रूप से बम बनाने का काम कर रहा है और विस्फोट हो जाये और उसमें बम बनानेवालों की मौत हो जाये, तो इसके लिए सरकार तो जिम्मेदार नहीं हो सकती है न। जब सरकार जिम्मेदार नहीं है तो मुआवजा किस बात की मांग रहे हैं। कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ और सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना है। आज जिस तरह से विपक्ष के लोग कर रहे हैं वो कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि शराब में जहर है तो लोगों को उससे दूर रहने, उसका सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करना चाहिए। विपक्ष के नेताओं को व्यक्तिगत कोई भी बात नहीं करनी चाहिए। मैं बिहार विधानसभा और परिषद् दोनों के नेता विपक्ष को साफ़ तौर पर कहना चाहता हूं कि, कोई भी बात व्यक्तिगत रूप से नहीं कहें। कोई कानून तभी सदन से पास होता है जब सदन में उसे बहुमत से पास कराया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.