आवारा कुत्तों के खौफ से सहमे महिलाएं और बच्चे, एक सप्ताह के अंदर 138 लोगो का लगा एंटी रैबीज की सुई
मोतिहारी। हरसिद्धि थाना क्षेत्र बाजार के आस पास आवारा कुत्तों का खौफ मचा हुआ है l सोमवार को सीएचसी में 32 लोग कुता काटने से परेशान हो एंटी रैबिज का सुई लेने पहुंचे। जिसमें बच्चे महिलाएं बड़े बूढ़े सब शामिल थे। कुत्तों के काटने से पिछले एक सप्ताह से लोग परेशान हैं। सुबह से दोपहर तक सीएचसी हरसिद्धि में आकर लोग टीका लगवा रहे हैं। पीएचसी प्रभारी ममता भारती ने बताया कि आज कुत्ता काटने वाले 32 मरीजों को टीकाकरण किया गया है। जबकि 19 दिसंबर से आज तक 138 लोगो को एंटी रेबीज का सुई लगा दिया गया है। एंटी रेवीज इंजेक्शन लगवाया जा रहा है। भाजपा के वरीय नेता देवेश कुमार सिंह ने कहा है की इलाके में आवारा कुता की संख्या काफी बढ़ गई है। आवारा कुत्तों को हटाने की मांग उन्होंने पशुपालन विभाग से की है। इधर डॉक्टर ममता भारती ने बताया की एंटी रेबीज की वैक्सीन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।