बिहार में ‘गरीबी’ जो है, वो पुरानी रोग है, जो सालों से छूट ही नहीं रहा – प्रशांत किशोर
पूर्वी चंपारण। जन सुराज पदयात्रा के दौरान परसौनी वाजीद पंचायत में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में ‘गरीबी’ जो है, वो पुरानी रोग है, जो सालों से छूट नहीं रही है। मैं पिछले 94 दिन से चल रहा हूं, ये बताने की लिए कि आखिर हम बिहारियों की दुर्दशा ऐसी क्यूं है? हम बिहारी 5 वर्ष बैठ कर अपनी हर समस्याओं पर बात करते तो हैं कि कैसे सड़क में पानी जमा है, बेरोजगारी खत्म नहीं हो रही है, शिक्षा व्यवस्था खराब है, मगर जब वोट देने की बात आती है, तो उस समय हम सबकुछ भूल कर अपने जात के लोगों को खोजने लगते हैं। बिहार में पिछले 30 साल से लोग सिर्फ 4 मुद्दे पर वोट करते जा रहे हैं, जिसे अब बदलने की जरूरत है।