एयर इंडिया में महिला के साथ शराबी द्वारा की गई बदसलूकी के लिए केंद्र सरकार है जिम्मेदार : प्रो. रणबीर नंदन
पटना। न्यूयॉर्क से 26 नवंबर 2022 को दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 में एक व्यक्ति ने महिला पर पेशाब कर दिया। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने केंद्र सरकार और इंडियन एयरलाइन्स प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना ने हमारे देश को शर्मिंदा कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के मंत्री महिला सशक्तिकरण के नारे तो लगाते हैं लेकीज उनमें इतनी भी इच्छाशक्ति नहीं है कि ऐसी घटना पर कार्रवाई तो दूर, भर्त्सना भी कर सकें। इस घटना की दोषी पूरी केंद्र सरकार है जो शराबबंदी को लेकर कोई निर्णय नहीं कर पा रहे हैं।
डॉ. नंदन ने कहा कि शराबबंदी के मामले में भाजपा नेताओं का दोहरा रवैया तो साफ है। शराबबंदी के वक़्त दिखावे के लिए समर्थन में थे और अब शराबबंदी को विफल कराने की साज़िशें कर रहे हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई यह घटना बिजनेस क्लास में हुई है, जिसमें बैठने वाला व्यक्ति निश्चित तौर पर आर्थिक रूप से सम्पन्न होगा। लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति भी शराब के नशे में कितना बड़ा हैवान हो जाता है, यह इस घटना ने बता दिया है।
उन्होंने कहा कि वैसे भी यह माना हुआ तथ्य है कि शराब के कारण अपराध में बेतहाशा वृद्धि होती है। इसलिए इसे बंद करना ही सभ्य और श्रेयस्कर निर्णय है। लेकिन ऐसे निर्णय के लिए जो हिम्मत, इच्छाशक्ति चाहिए वो नीतीश कुमार में है। नरेंद्र मोदी नारी रक्षा के खोखले नारे लगाते हैं जबकि नारी विकास के साथ नारी रक्षा के लिए जरूरी हर प्रभावी कदम नीतीश कुमार ने उठाया है।