नए एसपी ने 15 फोन बरामद किया, चारो तरफ चर्चा
फतुहा। अक्सर सामान्य व्यक्ति को खोया हुआ मोबाइल वापस नहीं आती। थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी लोग मिलते का आशा छोड़ देते हैं। यदि मोबाइल किसी पुलिस ऑफिसर्स का हो या मंत्री का हो तो वही पुलिस जी जान लगाकर बरामद कर लेते हैं। लोगों में चर्चा है कि एक ही शिक्षा, एक ही अधिकार,एक ही वर्दी परंतु कर्तव्य में दो हो जाता है बड़ों और छोटे लोगों को अलग।अरवल के किंजर थाने की पुलिस एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है। पुलिस ने खोया हुआ मोबाइल के मामले में गुमशुदगी दर्ज के आधार पर 15 मोबाइल को बरामद कर लोगों को सुपुर्द कर दिया, अक्सर लोग मोबाइल खो जाने के बाद पुलिस के पास जाने से भी कतराते हैं या मोबाइल खो जाने के बाद संतुष्टि जताकर या नया मोबाइल फोन खरीद लेते हैं लेकिन किंजर थाने के एक नया थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में मोबाइल खो जाने के बाद एक उम्मीद जागी है क्यों कि पुलिस वालों ने सुपुर्द कर दिया है कि अब मोबाइल खो जाने के बाद उन्हें वापस लौट आएंगे। डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल भाजपा मीडिया प्रभारी फतुहा पटना ने कहा कि मेरा चार मोबाइल चोरी हुआ है, सभी का एफ आई आर दर्ज किया गया है बावजूद एक भी मोबाइल बरामद नहीं किया है। लोगों का मानना है कि काश ऐसी ही सभी थाना में होते।