ब्रेकिंग
भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी

बाल श्रम मुक्त बनाये जाने हेतु बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग की बैठक

बाल श्रम विमुक्त बिहार बनाने की दिशा में सभी के साथ समन्वय बनाकर करेंगे कार्य

पटना| बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष के डॉ0 चक्रपानी हिमांशु की अध्यक्षता में आज बाल श्रम मुक्त बनाये जाने हेतु सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी| उक्त अवसर पर विभाग श्रमायुक्त बिहार, श्रीमति रंजिता, संयुक्त श्रमायुक्त श्री वीरेंद्र कुमार-सह- आयोग के सचिव के साथ सदस्य, श्री आनंद शंकर सिंह, सदस्य बिहार विधान सभा, श्री रविन्द प्रसाद, सदस्य बिहार विधान परिषद्, रेखा देवी, सदस्य बिहार विधान सभा, सौरभ कुमार, सदस्य बिहार विधान परिषद्, श्री गजफर नवाब के साथ अन्य सदस्य और विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे|
उक्त अवसर पर डॉ0 चक्रपानी हिमांशु ने कहा कि बालश्रम विमुक्त बिहार बनाने की दिशा में सभी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना आयोग की प्राथमिकता है| जिसमें मुख्यत: बाल श्रम को चिन्हित कर उन्हें विमुक्त कराये जाने हेतु निरंतर धावा दल के द्वारा छापा मरवाना होगा| साथ ही उनके पुर्नवास हेतु बाल श्रम कल्याण समिति से समन्वय बनाकर नियमानुकूल कारवाई कर उनके भविष्य को संवारना है|
उन्होंने बताया कि बाल श्रम विमुक्ति हेतु जिला स्तर के अधिकारियों को सजग बनाना और त्वरित कारवाई कराना भी हमारी प्राथमिकता होगी जिससे बाल श्रमिकों को राज्य से बाहर न ले जाया जाये| दंडनीय प्रावधानों को कठोर रूप से लागु करवाने के साथ विमुक्त श्रमिकों को बेहतर शिक्षा हेतु नि:शुल्क दिलाना, बाल श्रम के कारण विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को विद्यालय से जोड़ना भी हमारी प्राथमिकता है| इसके लिए सभी स्तरों पर प्रचार-प्रसार विभन्न प्रचार मध्यमों से किया जायेगा| धावादल के सफल संचालन हेतु सभी श्रम अधीक्षकों को निदेशित किया गया है, जिसका अनुश्रवण, श्रमायुक्त बिहार द्वारा किया जायेगा| आयोग श्रमिकों के जागरूकता हेतु भी कार्य करेगी, जिससे उन्हें इस विषय को उन्हें समझाते हुए बच्चों को बाल श्रम में वे न लगायें|
साथ ही राज्य में विभाग एवं अन्य विभागों, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सस्थानों द्वारा संचालित योजना और परियोजना को पटल पर लाना और श्रमिकों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान हेतु कार्य करना है| उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक तीन माह में आयोग कि बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्य की प्रगति और समीक्षा भी की जाएगी|
उन्होंने कहा उम्मीद करता हूँ आने वाले समय में बिहार में बाल श्रमिकों की संख्या में कमी आयेगी और प्रवासी के रूप में बिहार से बाल श्रमिक दुसरे राज्यों में कार्य करने नहीं जायेगें|

Leave A Reply

Your email address will not be published.