अधिवक्ता की मृत्यु, शोक सभा आयोजित
कटिहार। बार एसोसिएशन के युवा और लोकप्रिय अधिवक्ता विजय कुमार आर्या की आकस्मिक मृत्यु से पूरे बार एसोसिएशन में सोमवार को शोक का माहुल व्याप्त था। जिस दौरान अपने परंपरा के तहत शोकाकुल वकीलों ने संघ के आह्वान पर अपने आप को सोमवार को न्यायिक कार्य से अलग रखें। जिस कारण पूरा दिन न्यायिक कार्य पूरी तरह से सोमवार को ठप रहा।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में 2 मिनिट का एक शोक सभा का आयोजन अधिवक्ता संघ भवन व जिला जज के न्यायालय में किया गया। इस दौरान मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया।
सचिव रमेश जैशवाल में बताया की स्वर्गीय अधिवक्ता 2006 से ही इस पेशे से जुड़े हुए थे। संघ की ओर से मृत अधिवक्ता के परिजन को डीबीएस स्कीम के तहत तीन लाख रुपए दिया गया है।
आयोजित शोक सभा में प्रधान न्यायाधीश वीरेंद्र मिश्रा, एपीजे साहब कौशर , एडीजे नीरज कुमार, अविनाश कुमार राय, अमित राज, राजेंद्र कुमार सिन्हा, अफजल आलम, समरेंद्र गांधी ,सीजीएम रंजीत प्रसाद, एसडीजीएम प्रवीण कुमार मालवीय, न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार वर्मा, विकास कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के सचिव रमेश प्रसाद जयसवाल, पीपी शंभू प्रसाद, अधिवक्ता अविनाश यादव, राजेंद्र मिश्रा, मुनेश्वर यादव, बाबुल खान, पवन दुबे, मीना शर्मा, यशश्वी कुमार, प्रदीप कुमार दत्ता, दिनेश कुमार, सुरेश अग्रवाल, हेमंत कुमार मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।