वेतन विसंगति दूर नहीं होने से शिक्षकों को मिल रहा कम वेतन – आक्रोश व्याप्त
सारण/इसुआपुर। सारण जिला बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई तरैया के सचिव डाॅ. पंकज भारती ने एक बयान में कहां हैं कि अगस्त 2015 के बाद से नियुक्त शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ अन्य जिलों से कम मिल रहा, वहीं सारण प्रमंडल अंतर्गत जिला गोपालगंज, सीवान तथा सारण में ही शिक्षकों का वेतन अलग अलग बन रहा हैं। वेतन विसंगति के मसले को संघ के पदाधिकारियों को बहुत पहले ही अवगत कराया जा चुका हैं। तथा इस गंभीर विषय के संबंध में कई मर्तबा आरडीडीई, डीईओ तथा डीपीओ से शिक्षकों का मंडल मिल चुका हैं। परन्तु इसपर अभी तक कोई कारवाई और सुनवाई नहीं हुई है, हर जगह से केवल आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिला, आश्वासन मिलनें के सिलसिला का लगभग एक वर्ष गुजर चुके है। परन्तु निराकरण के दिशा में कोई कार्य नहीं हुई। जिसके कारण शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का हानि हो रही हैं। इस चपेट मे अगस्त 2015 से लेकर 2017 तक योगदान किये हुए शिक्षक हैं।
आगें तरैया सचिव डाॅ. पंकज भारती ने कहां की मेरे द्वारा प्रत्येक स्तर चाहें वह संघीय स्तर हो या वरीय पदाधिकारी स्तर, पर तमाम सबूतों के साथ इन मसलों को गंभीरता से रखा जा चुका हैं।