सिसवार युवाशक्ति टीम के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास प्रखंड के सिसवार गांव के ग्रामीण युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा ठंड के मद्देनजर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
ग्रामीण युवा शक्ति के द्वारा संयुक्त तत्वावधान में गरीब, असहाय, विधवा, विकलांग, वृद्ध तथा जरुरतमंदो के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम चलाकर तकरीबन दो सौ कम्बल का बांटा गया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने संयुक्त रूप ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे और हम सब ग्रामीण एक ही परिवार के सदस्य के समान है।
साथ ही कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। साथ ही कहा कि जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है। समाज में आपसी भाईचारा के लिए समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव आगे रहना चाहिए।
वहीं ग्रामीण युवा शक्ति द्वारा इस तरह का विस्तार रूप से क्रार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रिय सभी पंचायतों के कई गण्यमान व्यक्तियों के द्वारा सराहनाएं मिलना जारी है।
वहीं युवा शक्ति के सचिव सोनू ने समाजसेवी ईं आर के जायसवाल से वात करते हुए बताया कि संगठन का उद्देश्य जल्द पंजिकरण करा कर गांव के क्षेत्रीय सभी जरूरतमंद, असहाय के लिए समस्याओं व क्षेत्र के उद्धार के लिए चरणबद्ध तरीके से काम कर सभी समस्याओं को दूर करेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान संगठन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से सराहनीय योगदान दिया जिसमें गोबिंद झा शंकर झा, कृष्ण कुमार साह, विनय झा, नवोनाथ झा, अमरनाथ झा आनंद झा व आदि ।