ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के प्रथम कार्यकारिणी की सातवीं बैठक हुई आयोजित,लिए गए अहम निर्णय

मोतिहारी। नगर के नागरिक संगठन, सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के प्रथम कार्यकारिणी की सातवीं बैठक संरक्षक सदस्या, ममता रानी वर्मा के निवास स्थान पर अध्यक्ष बीरेंद्र जालान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महासचिव प्रशांत जायसवाल ने विगत गतिविधियों एवं पत्रकार की जानकारी दी।
कार्यकारिणी बैठक में मुख्य रूप से तीन निर्णय लिए गए।
मोतिहारी नगर में धीरे-धीरे बढ़ रहे सांप्रदायिक टकराव एवं इस वर्ष के सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान हुए हंगामा पर चिंता व्यक्त किया गया ,एवं ऐसे मौके पर पूर्व के भांति पुलिस इंतजाम नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। इस विषय में आम नागरिकों की राय एवं भविष्य में इस प्रकार के माहौल की पुनरावृति नहीं हो ,इसके लिए एक रिपोर्ट बनाने का कार्यभार उप समिति को दिया गया जिसका नेतृत्व अधिवक्ता ममता रानी वर्मा एवं प्रोफेसर एम.ए हक़ करेंगे। यह समिति इस बात की अपने स्तर से समीक्षा करेगी कि इस प्रकार का माहौल आखिर क्यों बना और प्रशासन उसे रोकने में सफल क्यों नहीं हो पाया, एवं भविष्य में क्या कदम उठाना चाहिए। जिम्मेवार लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं होने पर चिंता व्यक्त की गई। यह समिति एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और इससे बिहार सरकार मुख्य सचिव डीजीपी जिला अधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक को भेजा जाएगा।
मोतिहारी नगर में अतिक्रमण एवं ट्रैफिक जाम की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है! इस विषय पर सभी संबद्ध पक्षों के साथ आम राय बनाने के लिए नगर निगम के नेतृत्व में एक बैठक कराने के संदर्भ में सहमति बनी। इस संदर्भ में तथ्यों के संकलन एवं विचारों के एकत्रीकरण के लिए अजय कुमार आजाद के नेतृत्व में समिति को कार्यभार दिया गया जो फरवरी माह में अपनी रिपोर्ट बनाकर आगे की कार्रवाई करेगी।
नगर के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन कर रहे पांचवी वर्ग के विद्यार्थियों को देश के पुलिसिंग, अर्धसैनिक बलों, न्यायालयों के संदर्भ में जानकारी देने के लिए एक योजना के निर्माण का निर्णय लेते हुए इस संदर्भ में कार्ययोजना के लिए , रणजीत कुमार के नेतृत्व में बनी समिति को कार्यभार दिया गया।
फोरम की कार्यकारिणी बैठक में संरक्षक समिति के संयोजक श्रीप्रकाश चौधरी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, कार्यकारणी सदस्य अभय अनंत, बिंट्टी शर्मा राजकुमारी गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार एवं राय रोहित शर्मा भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.