स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मोतिहारी। जिला उद्योग केन्द्र मोतिहारी, पूर्वी चंपारण द्वारा स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में रखा गया। इसकी मदद में इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टार्टअप सेल कॉर्डिनेटर प्रोफेसर रवि कुमार ने सारा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक करवाया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रथम, द्वित्य, तृत्य एवम चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राएं थे। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो अभय कुमार झा, अन्य प्रोफेसर आशुतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार माजूद थे।
एडिशनल एसडीएम सुमन कुमार ने छात्रों को बिहार स्टार्ट अप पॉलिसी से अवगत कराया।
बिहार सरकार के नई स्टार्ट अप नीति के तहत नए इनोवेशन के तहत 10 लाख रुपए के सीड राशि (Seed Funds) का प्रोविजन है।
श्री कुमार पूर्वी चम्पारण जिले के महाप्रबंधक उद्योग विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी है।