ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

धर्मगुरु सर्वजन दवा सेवन के लिए फैलाएंगे जागरूकता

धर्मगुरुओं ने कार्यक्रम को सफल करने में जिम्मेदारी निभाने की कही बात

मुजफ्फरपुर। फरवरी से जिले में शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  धर्मगुरूओं ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इसी क्रम में सोमवार को विभिन्न पंथों के धर्मगुरुओं की बैठक डीआइईसी भवन में जिला भीबीडीसी पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कहा कि धर्म गुरु हमारे समाज के पथ पर्दशक होते हैं। जिसका अनुसरण समाज का हरेक व्यक्ति करता है। ऐसे में इनके द्वारा दी गयी किसी भी प्रकार की जानकारी लोग सहज ही स्वीकार करते हैं। प्रत्येक बार की तरह इस बार भी फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में इनकी महती भूमिका होगी। जिसमें यह ट्रिपल ड्रग थेरेपी की खुराक के फायदे अपने अनुयायियों को बताएगें। समाज में फैले भ्रांतियों के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे। वहीं जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने सभी धर्मगुरुओं से मस्जिद में आने वाले नमाजियों और आमजनों को फाइलेरिया की जानकारी देने के साथ ही फाइलेरिया से बचाव के लिये दवा खाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। डॉ सतीश ने बताया कि दवा खिलाने के लिए आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता लोगों के घर जाकर अपने सामने दवा खिलाएगी। वहीं मौके पर उपस्थित सभी धर्मगुरुओं ने अभियान को सफल करने के लिए अपनी भूमिका निभाने की बात कही। बताया कि दो साल से कम, गर्भवती महिला व गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को दवा नहीं दी जायेगी। वहीं पीसीआई के अमित ने कहा कि यह अभियान की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग अत्यंत ही आवश्यक है। लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सामने दवा खिलायी जायेगी। इसके लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर पूरी रणनीति तैयार की गयी है। प्रखंड स्तरीय माइक्रो प्लान बनाकर ज्यादा से ज्यादा आबादी को लक्षित किया गया है।  अभियान के पूर्व दवा सेवन के लिए जागरूक करने से अभियान में बेहतर परिणाम मिलेंगे। आईडीए कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में आईवरमेक्टिन, डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा दी जायेगी। मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, केयर डीपीओ सोमनाथ ओझा, पीसीआइ के अमित कुमार सहित यूनिसेफ के प्रतिनिधि और धर्मगुरुओं की उपस्थिति थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.