उमा की कमल नाथ को खरी-खरी, मेरे व शिवराज के बीच में न आएं
भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायरब्रांड नेता शराबबंदी को लेकर लगातार मुखर हैं और गाहेबगाहे अपनी ही पार्टी की सरकार को घेर रही हैं। इससे विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं को भी सरकार पर हमलावर होने का मौका मिल रहा है। अब उमा ने इस मामले में सीधे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को नसीहत दी है। उमा ने कमल नाथ को दो-टूक संदेश देते हुए कहा कि वह मेरे और शिवराज के बीच ना आएं। उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कमल लाथ से कहा कि मैंने शिवराज जी को शराब नीति पर अपने परामर्श भेज दिये हैं। मैं कमल नाथ जी से कहूंगी कि आप भी उन्हीं को भेज दीजिए। और मेरे और शिवराज जी के बीच में मत आइए। उमा भारती ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि मैं भाजपा, सरकार या शिवराज जी के खिलाफ नहीं हूं। उनके साथ हूं। मेरे लिए तो शराब मेरी दुश्मन हें और गंगा जी मेरी इष्ट हैं। उमा भारती नई शराब नीति को लेकर पहले ही सुझाव दे चुकी हैं कि स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, अस्पताल के आसपास शराब दुकान नहीं होनी चाहिए और शराब पिलाने के अहाते भी बंद किए जाने चाहिए। इस मोर्चे पर उन्होंने पिछले दिनों भोपाल में एक मंदिर में तीन दिनों तक डेरा डाला था और इसके बाद ओरछा पहुंचकर भी एक शराब दुकान के आगे गाय बांध दी थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.