टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी शादी को लेकर चर्चा में हैं। 3 फरवरी को करिश्मा का हल्दी फंक्शन था और उसके बाद 4 फरवरी को मेहंदी समारोह की तस्वीरें भी सामने आईं थीं। आज करिश्मा तन्ना बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेने जा रही हैं। उनकी शादी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और कई तस्वीरें वीडियोज भी सामने आ रही हैं, जिनमें करिश्मा अपनी शादी के सभी फंक्शन को खूब एंजॉय करती नजर आ रही हैं। करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। लंबी रिलेशनशिप के बाद एक स्टेप आगे बढ़कर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। करिश्मा और वरुण की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और इसके बाद दोनों दोस्त बने फिर एक दूसरे को काफी समय तक डेट करने के बाद आखिर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने दुबई में सगाई की थी।
प्री वेडिंग फंक्शन पूरे होने के बाद आज 5 फरवरी 2022 को करिश्मा अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी। करिश्मा तन्ना ने भी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की है। दोनों गोवा के एक फाइव स्टार होटल में सात फेरे लेंगे। हल्दी मेहंदी की तस्वीरों में दोनों खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। जहां करिश्मा तन्ना गर्ल गैंग के संग डांस करती नजर आईं तो वहीं वरुण उनकी मेहंदी को सुखाते दिखाई दिए। करिश्मा और वरुण की शादी में वैसे तो अनीता हसनंदानी, रिद्धिमा पंडित और एकता कपूर जैसे कई सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में उनका परिवार और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं। करिश्मा और वरुण ने अपनी शादी को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन इसके साथ ही सभी कोविड गाइडलाइन्स का भी ध्यान रखा जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.