ब्रेकिंग
फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला ‘मारो इसको…’ थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात, बचाते दिखे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला

यूनिवर्स विजन स्कूल के द्वारा इंटर स्कूल आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन

गया। बुधवार को खिजरसराय प्रखंड के कुड़वा बाजार स्थित यूनिवर्स विजन स्कूल के द्वारा इंटर स्कूल आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र के लगभग 15 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक पेंटिंग एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी के पूर्व कुड़वा बाजार में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।प्रदर्शनी में मौजूद विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने बच्चों की कला की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि कला के प्रारूप से बच्चों की सोचने समझने एवं कल्पना करने की शक्ति बढ़ती है और इस तरह के आयोजनों से बच्चों में कला के प्रति जागरूकता पैदा होती है एवं विलुप्त होते हमारे परंपरागत कला को एक नई दिशा एवं ताकत मिलती है। प्रदर्शनी में मौजूद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने जल जीवन हरियाली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं सोशल मीडिया जैसे टॉपिक पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग प्रस्तुत किए।जज के रूप मे आए आर्ट कॉलेज पटना के गोल्ड मेडलिस्ट रहे धर्मज्ञान ने बच्चों को पेंटिंग्स की काफी सराहना की तथा बच्चों को. पेंटिंग की बारीकियों से रूबरू करवाया।इस दौरान क्रिएटिविटी के आधार पर कई सारे बच्चों को अवार्ड भी दिया गया। प्रदर्शनी में आए विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवम् शिक्षकों ने कला पर अपना संबोधन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर यूनिवर्स विजन स्कूल के निदेशक इंजीनियर धनंजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया इस अवसर पर संत थॉमस इंग्लिश स्कूल खिजरसराय, दीक्षा कान्वेंट स्कूल सरबहदा, मिडिल स्कूल नौडीहा के अलावा कई अन्य स्कूलों के बच्चे तथा शिक्षक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.