ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री ने की सांगठनिक चर्चा

कटिहार। नगर के वार्ड संख्या- 6 शक्ति केंद्र, हृदय गंज में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बिहार विधानसभा में लोक लेखा समिति के सभापति, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर बूथ कमेटी एवं पन्ना प्रमुख की नियुक्ति अपनी उपस्थिति में कराई। साथ ही आए हुए सभी कार्यकर्ताओं के मोबाइल में सरल ऐप डाउनलोड करवाने साथ उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह शक्ति केंद्र के अल्पकालीन विस्तारक बबन कुमार झा ने सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की महीने के अंतिम रविवार को होने वाली मन की बात का लिंक मोबाइल में दीया एवं बताया कि उस दिन एक 11:00 बजे से 12:30 बजे तक मन की बात सुनने के बाद अपना दो- दो छायाचित्र को इस लिंक पर डाउनलोड करने का कार्य करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से शक्ति केंद्र के प्रमुख संजय कुमार झा ,नूतन सिन्हा, संजय गुप्ता, रतन सिन्हा, सतीश कुमार झा, मोंटी कुमार, अर्जुन कुमार यादव, सुनील पासवान, अमित कुमार, विष्णु कुमार ,पंकज झा ,बृजेश कुमार ,गोपाल झा एवं मारुति कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.