प्रदेश में आज से बदलेगा मौसम
भोपाल । मध्यप्रदेश में दो दिन बाद फिर से मौसम बदलेगा। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश में भी दिखेगा। इससे हल्की ठंड रहेगी। अभी धूप चुभ रही है। कई शहरों में दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं, रात में 15 डिग्री के पार चल रहा है। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के साथ धार, गुना, खंडवा, राजगढ़, रतलाम, दमोह, मंडला, सागर, सतना, उमरिया में दिन में सबसे ज्यादा गर्मी है। वहीं, दमोह, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, राजगढ़, रतलाम में रात में पारा 13 से 15 डिग्री के बीच चल रहा है।मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को दिन-रात गर्मी का असर देखने को मिलेगा। इसके बाद मौसम बदलेगा और हल्की ठंड का दौर फिर से लौटेगा। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि मौसम में बदलाव का असर प्रदेश के सभी हिस्सों में देखने को मिल सकता है। इन दिनों हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में बारिश का दौर चल रहा है। इसका असर अब मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। हवाओं का रुख बदलने से रात में ठंडक घुलेगी। दिन में मामूली गिरावट होगी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, फरवरी के आखिरी हफ्ते से मप्र में गर्मी दस्तक दे सकती है। मार्च के आखिरी हफ्ते से लू चलने के हालात बन जाएंगे। आमतौर पर मप्र में तेज गर्मी 15 मार्च से शुरू होती है, जो 10 जून तक चलती है। इसके बाद प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होती हैं। मार्च में सूर्य भूमध्य रेखा के करीब पहुंच जाता है, इससे दक्षिण भारत तपने लगता है। अप्रैल में सूर्य की स्थिति बदलने के बाद ही मप्र के दक्षिणी हिस्सों से तेज गर्मी की शुरुआत होती है, जो मई मध्य तक पूरे प्रदेश को कवर कर लेती है। जून के दूसरे पखवाड़े में सूर्य की स्थिति बदलने पर मौसम भी बदलने लगता है, लेकिन इस बार गर्मी का दौर लंबा चलने के संकेत हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.