खंडवा नगर निगम की महिला क्लर्क का कत्ल, पानी की टंकी में मिली लाश

खंडवा नगर निगम में पदस्थ महिला क्लर्क की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम रजनी मासरे है। 27 साल की रजनी की लाश उसके ही घर में पानी की टंकी में मिली। वो यहां किराये पर मकान ले कर रह रही थी। बताया जा रहा है कि युवती का रिश्ता तय हो चुका था। मंगलवार को उसकी सगाई होनी थी। लेकिन उससे 2  दिन पहले ही उसका मर्डर हो गया।

पुलिस ने हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है। एक दिन पहले युवती की स्कूटी घर से कुछ दूरी पर मिली थी। रिश्तेदारों ने संपर्क किया, तो मोबाइल बंद आ रहा था। घर बंद होने से पड़ोसियों को शक हुआ।  माँ बेटी को देखने के लिए खंडवा आई थीं। शनिवार को पुलिस और  मां बसंती मकान पर पहुंचीं। उन्होंने घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुला, तो शक हुआ पीछे के दरवाजे से घर में घुसे। कमरे के अंदर खून बिखरा पड़ा था। देखा, तो पानी की टंकी से खून के निशान थे। तलाशी में पानी की टंकी में युवती का शव मिला। घटनास्थल पर एसपी विवेकसिंह समेत आला अधिकारी पहुंचे। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कमरे में हत्या करने के बाद लाश को टंकी में फेंका गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नागपुर के चोर ने करेली से चोरी किया ट्रक और बैतूल में टायर तो इंदौर में बेचा इंजन 10 जुलाई से शुरू होगा मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अनुपूरक बजट होगा प्रस्तुत रूसी रेडियो स्टेशनों पर चला पुतिन का फर्जी संदेश क्रेमलिन ने हैकिंग का लगाया आरोप बढ़ेगी नवविवाहित जोड़ों के लिए सहायता राशि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का निलंबन रद्द 15 हजार की शराब पीता है प्रापर्टी डीलर करता है मारपीट महिला आयाेग ने 6 माह की निगरानी में दिया प्रकर... कलेक्टर और निगमायुक्त नहीं बता सके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की सीएम शिवराज का ऐलान- मप्र के हर गांव में लाडली सेना का गठन किया जाएगा मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का लव जिहाद पर बयान-प्लानिंग के तहत खरे से खान बन गई महिला शिक्षक मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग मुड़वारा स्टेशन में दमकल ने बुझाया