ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

विदेशी मेहमानों से बोले मुख्यमंत्री- सबसे स्वच्छ शहर में आपका स्वागत है

इंदौर  ।   इंदौर में सोमवार से जी-20 कृषि समूह की बैठक शुरू हुई। इसमें जी-20 के 19 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के अलावा 10 विशेष आमंत्रित देश और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 100 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। तीन दिन विभिन्न देशों के प्रतिनिधि कृषि से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव तैयार करेंगे। इसमें शामिल होने मुख्यमंत्री भी इंदौर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने विदेशी मेहमानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत की परंपरा है अतिथि देवो भव:। देश के सबसे स्वच्छ शहर में आपका स्वागत है। वसुदेव कुटुम्बक, सारी धरती एक परिवार है। हम सब एक एक है । यह सोच वर्षों से भारत की है।

मैं खुद खेत पर जाकर नवाचार का प्रयास करता हूं

भारत कहता है जियो और जीने दो। वर्ष 2030 तक 345 मिलियन टन खाद्यान की मांग हो जाएगी। खाद्य की जरूरतों को पूरा करने के समृद्ध प्रयास करें। मैं खुद भी किसान हूं। महीने में एक बार अपने खेत पर जाता हूं और कृषि में नवाचार करने का प्रयास करता हूं। उत्तम खेती मध्यम बान। निषिद चाकरी भीख निदान की कहावत है। अगर उत्पादन बढ़ाना है तो नए बीज पर अलग-अलग तकनीक का इस्तेमाल निरंतर करते रहना होगा। कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे प्रतिनिधियों का एयरपोर्ट से होटल तक पांरपरिक नृत्य और मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। प्रदेश की कृषि संस्कृति के दर्शन कराने के लिए आयोजन स्थल पर छोटा गांव तैयार किया गया है। वहीं, प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों की कृषि व वन संपदा प्रदर्शित की गई है। 13 से 15 फरवरी तक यह बैठक बायापास स्थित ग्रांड शेरेटन होटल में होगी। बैठक से पहले प्रतिनिधि 13 फरवरी को सुबह 8.30 बजे से हेरिटेज वाक में शामिल हुए। दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे हैं। वे कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे प्रतिनिधियों को संबोधित भी करेंगे। दोपहर दो बजे कृषि समूह की बैठक की घोषणा होगी और अपर सचिव कृषि डा. अभिलाक्ष लिखी स्वागत संबोधन करेंगे। उपहार में मोटे अनाज के हैम्पर्स, बांस की चटाई, चंदेरी शाल और गौंड पेंटिंग प्रतिनिधियों को दी जाएगी। बता दें कि जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। इसमें 19 देश सदस्य है। इसकी अध्यक्षता 30 नवंबर 2023 तक भारत के पास है। भारत में 55 स्थानों पर जी-20 की बैठक होनी है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनवरी में जी-20 समूह की बैठक आयोजित हो चुकी है। अब इंदौर में कृषि समूह की बैठक आयोजित हो रही है।

इन देशों के प्रतिनिधि होगे शामिल

इसमें 19 सदस्य देश इंडोनेशिया, ब्राजील, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, तुर्किये, यूके, यूएसए के अलावा 10 आमंत्रित देश बांग्लादेश, मिस्र, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान,सिंगापुर, स्पेन, यूएई, वियतनाम के प्रतिनिधियों के अलावा विश्व बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक सहित 10 अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सभी प्रतिनिधियों के भोजन में मोटे अनाज बाजरा, रागी, ज्वार, कुटकी के पकवान भी शामिल रहेंगे।

यह रहेगा आज का कार्यक्रम

सुबह 8.30 बजे हेरिटेज वाक राजवाड़ा
दोपहर 1 बजे प्रदर्शनी का शुभारंभ
दोपहर 1.30 मुख्यमंत्री का संबोधन
दोपहर 1.45 मुख्यमंत्री प्रेस से चर्चा करेंगे
दोपहर 2.00 पहला साइड इवेंट होगा
शाम 4.15 दूसरा साइड इवेंट
शाम 7.30 सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.