बसपा प्रत्याशी डा. आलोक ने सादगी के साथ किया नामांकन

बस्ती । बस्ती सदर से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी डा. आलोक रंजन ने शनिवार को सादगी के साथ नामांकन किया। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में आलोक ने कहा कि अब तक वे 100 से अधिक बैठकें और विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में लोगोें से सीधा संवाद बना चुके हैं। बस्ती सदर के मतदाता बदलाव का मन बना चुके हैं।

डा. आलोक ने कहा कि वे बड़े उद्देश्योें को लेकर राजनीति के क्षेत्र में आये हैं, बहन मायावती की नीति, कार्यक्रम को लोग बेहतर ढंग से जानते हैं। कहा कि उनके पिता होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा प्रमुख समाजसेवी है और बचपन से ही उनके सेवा भाव को देखते हुये मन में विचार आया कि इस सेवा संकल्प को विस्तार दिया जाय। दावा किया कि जिस प्रकार से लोगोें का अपार समर्थन मिल रहा है उससे पूरा भरोसा है कि विजय श्री मिलेगी।

नामांकन के दौरान डा. आलोक रंजन के साथ बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी कल्पनाथ, बाबू के.के. गौतम, संजय धूसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमसागर, जिलाध्यक्ष जय हिन्द गौतम, सुभाष चन्द्र गौतम, पं. सदानन्द शर्मा, योगेन्द्र गौतम, राना अम्बेडकर, उमाशंकर, डा. राम जियावन आदि शामिल रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज ही करें ये उपाय कष्टों से मिलेगी मुक्ति होगी पैसों की आवक कनाडा में निर्वासन का सामना कर रहे छात्रों के मामले में प्रगति कुछ को मिली राहत रकम दोगुना करने का झांसा देकर कागज का बंडल पकड़ाया दो ठग गिरफ्तार रीवा संभाग की 1126546 बहनें लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित सीएम के आगमन के आधे घंटे पूर्व मार्गों को किया जाएगा डायवर्ट अपराधियों के अतिक्रमण ध्वस्त कर प्रशासन ने की एक करोड़ 20 लाख रुपये की सरकारी जमीन मुक्त स्कूल चलें हम अभियान 16 से शुरू होंगेएम शिक्षामित्र एप से होगी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थित दर्ज मंडला पुलिस व हाक फोर्स को सर्चिंग के दौरान मिला नक्सली डंप जुलाई में होगा शुक्र का महागोचर इन राशि वालों पर खूब बरसेगा धन होंगे मालामाल बिग बाॅस ओटीटी 2 में नजर आएंगे ये फेमस सेलिब्रिटीज इस दिन से शुरू होने जा रहा है शो