मोहाली में भगवंत मान ने विरोधियों पर लगाए आरोप, ‘आप’ उम्मीदवार के हक में किया प्रचार

मोहाली: आम आदमी पार्टी की तरफ से विधान सभा मतदान के लिए सी.एम. चेहरा ऐलाने गए भगवंत मान ने मोहाली से पार्टी के उम्मीदवार कुलवंत सिंह के हक में रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने मशहूर गायिका लता मंगेशकर जी के देहांत पर दुख का दिखावा किया। भगवंत मान ने इस मौके विरोधियों पर जमकर आरोप लगाए। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस एक-एक साल के लिए 5 नए मुख्यमंत्री बना सकती है।

भगवंत मान ने कहा कि मोहाली के लोग बदलाव के लिए तैयार रहें। भगवंत मान ने बादल परिवार पर निशाना साधते कहा कि कांग्रेस और बादल परिवार ने मिल कर पंजाब को लूटा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवानों के पास रोजगार न होने के कारण बाहर के मुल्कों को भाग रहे हैं, जिस कारण पंजाब खाली हो रहा है और घरों को ताले लग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार आने पर ऐसा व्यवस्था लेकर आएंगे कि पंजाब के नौजवानों को राज्यों अंदर ही रोजगार मिलेगा और उनको नौकरियों के लिए बाहर के मुल्कों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को भी बहुत सी समस्याएं आ रही हैं, जिस कारण व्यापार सही तरीके से नहीं हो रहा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नागपुर के चोर ने करेली से चोरी किया ट्रक और बैतूल में टायर तो इंदौर में बेचा इंजन 10 जुलाई से शुरू होगा मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अनुपूरक बजट होगा प्रस्तुत रूसी रेडियो स्टेशनों पर चला पुतिन का फर्जी संदेश क्रेमलिन ने हैकिंग का लगाया आरोप बढ़ेगी नवविवाहित जोड़ों के लिए सहायता राशि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का निलंबन रद्द 15 हजार की शराब पीता है प्रापर्टी डीलर करता है मारपीट महिला आयाेग ने 6 माह की निगरानी में दिया प्रकर... कलेक्टर और निगमायुक्त नहीं बता सके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की सीएम शिवराज का ऐलान- मप्र के हर गांव में लाडली सेना का गठन किया जाएगा मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का लव जिहाद पर बयान-प्लानिंग के तहत खरे से खान बन गई महिला शिक्षक मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग मुड़वारा स्टेशन में दमकल ने बुझाया