मोहाली: आम आदमी पार्टी की तरफ से विधान सभा मतदान के लिए सी.एम. चेहरा ऐलाने गए भगवंत मान ने मोहाली से पार्टी के उम्मीदवार कुलवंत सिंह के हक में रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने मशहूर गायिका लता मंगेशकर जी के देहांत पर दुख का दिखावा किया। भगवंत मान ने इस मौके विरोधियों पर जमकर आरोप लगाए। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस एक-एक साल के लिए 5 नए मुख्यमंत्री बना सकती है।
भगवंत मान ने कहा कि मोहाली के लोग बदलाव के लिए तैयार रहें। भगवंत मान ने बादल परिवार पर निशाना साधते कहा कि कांग्रेस और बादल परिवार ने मिल कर पंजाब को लूटा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवानों के पास रोजगार न होने के कारण बाहर के मुल्कों को भाग रहे हैं, जिस कारण पंजाब खाली हो रहा है और घरों को ताले लग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार आने पर ऐसा व्यवस्था लेकर आएंगे कि पंजाब के नौजवानों को राज्यों अंदर ही रोजगार मिलेगा और उनको नौकरियों के लिए बाहर के मुल्कों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को भी बहुत सी समस्याएं आ रही हैं, जिस कारण व्यापार सही तरीके से नहीं हो रहा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.