महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना दौरान मंदिर में दो पक्षों के बीच मारपीट
कटिहार। महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना दौरान मंदिर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना कदवा थाना क्षेत्र के धपरसिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच स्थित चौकी ठाकुर टोला सार्वजनिक मंदिर का है। जहां पूजा की तैयारी के दौरान दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई।मारपीट के क्रम में दोनों पक्षों के लोग लहू लुहान हो गए।मारपीट में प्रथम पक्ष के तीन रंजीत ठाकुर, लालू ठाकुर एवं प्रदीप ठाकुर तथा दूसरे पक्ष से चार जय प्रकाश ठाकुर, आशीष रंजन, चंदन किशोर एवं भारती देवी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज हेतु दुर्गागंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु कटिहार रेफर कर दिया। घटना को लेकर दोनों पक्ष ने मंदिर की साफ सफाई करने के दौरान मारपीट का आरोप लगा रहा है।बता दें कि मंदिर परिसर की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में पूर्व में भी खूनी संघर्ष हुई थी।जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों पक्ष जमीन पर अपना अपना दावा जता रहे हैं। वहीं थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है,प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।मामले में अनुसंधान जारी है।