ब्रेकिंग
सीएम मोहन यादव को दही-मिश्री खिलाकर विदेश यात्रा पर किया रवाना, निवेश आमंत्रित करने ब्रिटेन-जर्मनी म... बैंक नोटिस आया, तो शख्स को पता चला कि वो 4 लाख के लोन में गारंटर है… दंपती ने झूठे हस्ताक्षर कर लगाय... आठवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, भाई घर पहुंचा तो फंदे पर लटकी मिली शिवपुरी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, साथ में सोए बेटे ने देखा शव इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारी जिंदा जला नरसिंहपुर में पति ने रॉड से पीटकर की पत्नी की हत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे

उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप की जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

नवादा। नवादा में शराब तस्कर अलग अलग तरीकों से शराब को खपाने और तस्करी करने के उपाय ढूंढते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला नवादा में रविवार को सामने आया है, जहाँ 50 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है।
नवादा में चावल की भूसी से लदे एक ट्रक से उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसे होली से पूर्व नवादा उत्पाद विभाग की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
उत्पाद विभाग की सतर्कता का नतीजा रहा कि विभाग को गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बिहार शरीफ जानी है। सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच के दौरान गोविंदपुर थाना के कुतरूचक गांव के समीप एक चावल की भूसी लदे ट्रक की जांच की गई। चावल की भूसी के नीचे तहखाने बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपए है। वहीं उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने कहा कि सूचना के आधार पर टीम गठित कर वाहन जांच अभियान चलाया गया। वहीं वाहन जांच अभियान के दौरान भूसी लदे एक ट्रक को रोककर जांच किया गया तो देखा कि भूसी के नीचे तहखाने बनाकर रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टून मिले. इसके बाद ट्रक को पकड़ लिया गया और साथ में ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के कोडरमा से एक ट्रक में चावल की भूसी के नीचे छुपाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब नवादा से होते हुए बिहार शरीफ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर ट्रक को पकड़ लिया गया। जिसमें ऊपर में चावल की भूसी लगा हुआ था और उसके नीचे तहखाना बनाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा हुआ था जिसे बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार ट्रक चालक नालंदा जिले की मिल्की के रहने वाले जितेंद्र यादव के रूप में हुई है। जिन्होंने कई शराब माफियाओं का नाम भी बताया है जिसके विरुद्ध पुलिस छानबीन में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.