मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां बारात मे शामिल हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल जैसे अन्‍य नेता 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में बेटे के बारात की तैयारियां हो रही हैं। पूरा परिवार नवा रायपुर के रिसॉर्ट में मौजूद है। बारात से पहले की रश्में निभाई जा रही हैं। इस बीच महत्वपूर्ण राजनीतिक मेहमानों का आना जारी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, बी.के. हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे नेता पहुंच गए हैं रविवार सुबह से ही विवाह की रश्में शुरू हो चुकी थीं। पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में रिसॉर्ट के एक हिस्से से बारात निकालने की तैयारियां शुरू हुईं। दुल्हे चैतन्य से क्रीम कलर की डिजाइनर शेरवानी और कलगीदार साफा पहन रखा था। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सफेद रंग की शेरवानी और रंगीन साफा बांधा था। सभी मंत्री और विधायक रिसॉर्ट में पहुंच गए हैं। कुछ दूसरे आमंत्रित नेता भी वहां पहुंच रहे हैं। इस बीच राजनीतिक हस्तियों का आना जारी है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का, बिहार के दिग्गज नेता रहे शरद यादव की बेटी और कांग्रेस नेता सुभाषिनी यादव समेत कई नेता शनिवार को ही रायपुर पहुंच गए थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नागपुर के चोर ने करेली से चोरी किया ट्रक और बैतूल में टायर तो इंदौर में बेचा इंजन 10 जुलाई से शुरू होगा मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अनुपूरक बजट होगा प्रस्तुत रूसी रेडियो स्टेशनों पर चला पुतिन का फर्जी संदेश क्रेमलिन ने हैकिंग का लगाया आरोप बढ़ेगी नवविवाहित जोड़ों के लिए सहायता राशि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का निलंबन रद्द 15 हजार की शराब पीता है प्रापर्टी डीलर करता है मारपीट महिला आयाेग ने 6 माह की निगरानी में दिया प्रकर... कलेक्टर और निगमायुक्त नहीं बता सके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की सीएम शिवराज का ऐलान- मप्र के हर गांव में लाडली सेना का गठन किया जाएगा मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का लव जिहाद पर बयान-प्लानिंग के तहत खरे से खान बन गई महिला शिक्षक मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग मुड़वारा स्टेशन में दमकल ने बुझाया