विद्यालय परिसर से चापाकल की हुई चोरी
कटिहार। डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सौरीया में चारदीवारी नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय परिसर में जहां आवारा पशुओं ने अपना डेरा डाल रखा हैं। विद्यालय में चारदीवारी नहीं होने से चोरी की घटना हमेशा सामने आती रहती है। विद्यालय में छुट्टी हो जाने के पश्चात विद्यालय परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है। इसी क्रम में मंगलवार की रात्रि पहर चोरों ने विद्यालय का चापाकल चुरा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में चारदीवारी नहीं होने की वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं अगर विद्यालय के चारदीवारी का निर्माण करा दिया जाए तो इस तरह की घटना पर अंकुश लग सकेगा। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिन्हा ने बताया कि विद्यालय के चारदीवारी के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों को कहा गया है उम्मीद है कि जल्द चारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी कहा गया है अगर जल्द चारदीवारी का निर्माण करा दिया जाए तो इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकेगा। उन्होंने बताया कि 1 महीने में लगभग 3 से 4 चापाकल की चोरी विद्यालय परिसर से हो जाती हैं। जिससे छात्र-छात्राओं को भी पानी पीने में भी काफी परेशानी होती है।