समाजसेवी संदीप राघव ने कन्या महाविद्यालय को ग्यारह लाख रुपए देने का किया वादा
गुरूग्राम। समाजसेवी संदीप राघव ने कन्या महाविद्यालय को ग्यारह लाख रुपए देने का किया वादासमाजसेवी संदीप राघव ने कन्या महाविद्यालय को ग्यारह लाख रुपए देने का किया वादाकहते हैं जीवन का निर्वाह तो पशु-पक्षियां भी कर लेते हम मनुष्यों को अपना जीवन समाज सेवा करने में भी लगाना चाहिए यही हमारा कर्तव्य है हमें हमेशा एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। इसी का एक मिशाल पेश किया अपने जाने माने समाजसेवी व हरियाणा प्रदेश मंत्री भाजपा किसान मोर्चा के संदीप राघव ने। वे जब गुरूवार को अपने गांव भौंडसी के राजकीय कन्या महाविद्यालय में यात्रा के दौरान महसूस किया कि स्कूल में छोटी छोटी लेकिन प्रमुख सुविधाओं का अभाव है। जिसमें शुद्ध पीने का पानी, कक्षाओं में पंखों की जरूरत, प्रार्थना ग्राउंड में बच्चियों के लिए आवश्यक सुविधा व आदि का अभाव के मद्देनजर उन्होंने अपने निजी कोष से ग्यारह लाख रुपए देने का वादा किया।
वहीं समाजसेवी ईं आर के जायसवाल से वात करते हुए जानकारी बताया कि जरूरतमंद बच्चियों की आने वाले अप्रैल माह से लेकर अगले मार्च तक की पूरे साल की लगभग ढाई सौ ज़रूरतमन्द बच्चियों की सालाना फीस दी जाएगी जिससे किसी भी तरह के आर्थिक अभाव के चलते बच्चियों की शिक्षा प्रभावित ना हो, साथ ही कुछ जरूरतमंद बच्चियों की पूरे साल की फीस के साथ उनकी स्कूल ड्रेस व पढ़ने की पूरे साल की सामग्री जैसे किताब कापी पेंसिल पैन आदि उपलब्ध कराई जाएंगी ।