ब्रेकिंग
मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट

धर्म और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चलने से आने वाली बाधाएं होगी दूर : महर्षि अरविन्द

खगड़िया। होली आगामी 08 मार्च को है, 27 फरवरी से होलाष्टक काल प्रारंभ होगा जो होलिका दहन तक रहेगा। इस बीच में कोई भी नवीन कार्य एवं साधना से बचना चाहिए। इस समय में ऐसे कार्यों का निषेध किया गया है। नित्य प्रतिदिन चलने वाले देव पूजन यथास्थिति चलेंगे, परंतु नवीन रूप से देव पूजन कार्य कार्य नहीं करना चाहिए। होलाष्टक का दोष होलिका दहन तक माना जाता है। इसके बाद हमलोग पुनः होली का त्यौहार मनाते हुए अपने कार्यों को कर पाएंगे। उक्त बातें, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र में काशी (वाराणसी) के ज्योतिषी दिव्यांश ने मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से लेकर पूर्णिमा तिथि तक होलाष्टक दोष रहता है। इस दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जा सकता है। वैदिक मुहूर्त शास्त्र के अनुसार जब समय दोष से युक्त होता है तो उस दौरान किसी भी तरह का कार्य करने से उसके सफल होने की संभावना नहीं होती है। उन्होंने यह भी कहा होलाष्टक शब्द होली और अष्टक दो शब्दों से मिलकर बना है। जिसका मतलब होता है होता कि होली के 8 दिन। यह 8 दिन फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू होकर फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक रहता है। होली के 8 दिनों पहले के समय को होलाष्टक कहते हैं। होलाष्टक के दौरान सभी ग्रह बहुत ही उग्र स्वभाव में रहते हैं जिस कारण से किसी भी तरह का कोई भी शुभ कार्य करने पर उसका शुभ फल अच्छा प्राप्त नहीं होता। होलाष्टक के दौरान अष्टमी को चंद्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहू उग्र स्वभाव में रहते हैं। ग्रह के स्वभाव में उग्रता आने पर जब व्यक्ति किसी भी तरह का कोई शुभ कार्य करता है या फिर कोई फैसला लेता है वह शांत मन से नहीं लेता है जिसके कारण उसके द्वारा लिए गए निर्णय गलत साबित हो सकते हैं। ज्योतिषी दिव्यांश ने कहा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में चंद्रमा नीच के हो या वृश्चिक राशि वाले जातक, या चंद्रमा 6ठें या 8वें भाव में हो उन्हें ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक महर्षि अरविन्द ने कहा ग्रहों की उग्रता के कारण ही होली के आठ दिनों पूर्व शुभ कार्य वर्जित किया गया है। उन्होंने कहा धर्म और शास्त्र के अनुसार चलने से आने वाली बाधाएं अवश्य दूर होती है। होली के दिन एक दूसरे को रंग, अबीर ओर गुलाल लगाकर मिठाइयां और पकवान खाएं, वैमनस्यता को दूरकर भाईचारा बनाए रखे। महर्षि अरविन्द तथा ज्योतिषी दिव्यांश (काशी) ने देश वासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.