ब्रेकिंग
सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 175.58 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,392 के नीचे पहुंचा

लगातार सातवें दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 175.58 अंकों की गिरावट के साथ 59,288.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 73.10 अंकों की गिरावट के साथ 17,392.70 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 0.30% जबकि निफ्टी में 0.42% की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार के कारोबारी सेशन में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 प्रतिशत तक लुढ़क गए जबकि मैक्रोटेक के शेयरों में 12 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। बाजार के आंकड़ों के अनुसार बीते सात दिनों के कारोबारी सेशन में निवेशकों के 9.25 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। इस दौरान सेंसेक्स 2031 अंकों तक नीचे फिसल गया है।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 3735 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2581 शेयर गिरावट के के साथ बंद हुए। बाजार में बिकवाली हावी रहने के कारण लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 258.08 लाख करोड़ रुपये रह गया है। रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 82.85 रुपये (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ।

सोमवार के कारोबारी सेशन में बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी आई। बैकिंग स्टॉक्स में बिकवाली के बाद खरीदारी की गई। बैकिंग सेक्टर में आईसीआईसीआई बैँक और एसबीआई के शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, एचडीएफसी लाइफ और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर रहे। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी के टॉप लूजर्स शेयरों की लिस्ट में अदाणी एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो, यूपीएल, टाटा स्टील और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयर शामिल रहे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.