मोतिहारी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स करेगी सामूहिक होली मिलन समारोह
मोतिहारी। चैम्बर कार्यकारिणी सत्र २०२३ की दूसरी बैठक दिनांक २६ फ़रवरी को अध्यक्ष विशाल कुमार एवं महासचिव हेमंत कुमार के नेतृत्व में स्थानीय होटल में संपन्न हुई l इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जो इसप्रकार से है राज़्यकर संयुक्त आयुक्त से मिलकर जीएसटी के रिटर्न संबंधित विसंगतियों को कैसे सुधारा जाये इसपर एक कार्यशाला का आयोजन कराना l आने वाले महीने में वायवसाईयो के लिये ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित की जाएगी l दिनांक ७ मार्च को सत्याग्रह चौक (गाँजा चौक) पर सामूहिक होली मिलन समारोह का आयोजन होगा जिसके प्रभारी संजय जयसवाल एवं राजीव कुमार राजू को बनाया गया l विद्युत एवं अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारींयो से मिलकर वायवसायियो के यहाँ होने वाली आगज़नी या विद्युत से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के त्वरित निपटान हो इसके लिए चैम्बर आवश्यक कदम उठाएगी l
इन सब के अलावा बैंक, श्रम, माप तौल, आयकर, रेलवे से संबंधित सभी सदस्यों से सुझाओ आमंत्रित किया गया एवं उसपर विचार विमर्श हुआ । इस बैठक में बीरेंद्र जालान, अनुपम जयसवाल, प्रशांत जयसवाल, राजीव कुमार राजू, आलोक कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, महेश प्रसाद सिन्हा, सुधीर अग्रवाल, डॉ विवेक गौरव उपस्थित रहे l इन सब बातो के जानकारी मीडिया प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने दी।