ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित
कटिहार। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन कटिहार शाखा व मंडल के द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट कटिहार के प्रांगण में गुरुवार को मंडल सचिव कामरेड रामविलास यादव के नेतृत्व में किया गया। इस दिवार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड आरआर भगत ने कीया। कॉमरेड भगत ने लोको रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं पर अपना वक्तव्य दिया और समाधान हेतु संगठन को आगे की रणनीति के लिए मार्गदर्शन किया।
इस द्विवार्षिक अधिवेशन में भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन के विभिन्न मंडल के ए आई एल आर एस ए के तमाम दिग्गज नेता ने संगठन के विकास व कर्मचारियों के कल्याण हेतु अपना-अपना विचार दिया । जिसमे विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन पद्धति ओ पी एस को लागू करने, रेल सहित सभी सरकारी उपक्रमों के निजीकरण का विरोध, इनकम टैक्स में रनिंग एलाउंस की छूट की सीमा को 32000 प्रतिमाह करने, सहायक लोको पायलट का एंट्री ग्रेट पे को बढ़ाकर 2800 करने, लोको कैब में टूल किट की व्यवस्था कर आवश्यक उपकरण लोको में ही उपलब्ध करवाना, 9 घंटे से अधिक ड्यूटी नहीं करवाना आदि शामिल है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सैकड़ों की संख्या में संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से कॉमरेड ए के रावत, जोनल सचिव, पूर्व मध्य रेल ए आई एल आर एस ए , कॉमरेड आर सी पटेल, कॉमरेड जी गोस्वामी, कॉमरेड शिव शंकर ठाकुर , कॉमरेड अयोध्या पाल, संजय घोष , राजेश कुमार, दीपक कुमार, विनोद मंडल, सरोज कुमार, मनीष कुमार ठाकुर सहित अन्य प्रतिनिधिगण शामिल हुए ।
इस दिवार्शिक अधिवेशन में नई शाखा समिति हेतु 19 सदस्य समिति सदस्यीय समिति का भी चुनाव किया गया। जिसमें शाखा सचिव कॉमरेड राकेश कुमार (एन) , शाखा अध्यक्ष कॉमरेड राजेश कुमार निर्वाचित हुए । इसी प्रकार नई मंडल समिति हेतु 19 सदस्यीय मंडल समिति का चुनाव केंद्रीय समिति द्वारा संपन्न करवाया गया ।जिसमें मंडल सचिव कॉमरेड अयोध्या पाल व मंडल अध्यक्ष कॉमरेड संजय घोष निर्वाचित हुए।
इस दिवार्षिक अधिवेशन में मंडल के तमाम अधिकारी पर्यवेक्षक के साथ शामिल हुए नव निर्वाचित सदस्य समिति सदस्यो को अपनी शुभकामनाएं दी और एक साथ मिलकर सब के प्रयास से रेलवे का विकास कैसे हो इस पर भी मार्गदर्शन किया गया। इसी दौरान एसोसिएशन द्वारा रेलवे में सुरक्षित रेल परिचालन हेतु एक संवाद का भी आयोजन किया गया। जिसमे सुरक्षा के तमाम मापदंडों पर विस्तृत चर्चा हुई। अंत में इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा एक भव्य होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया।