तमिलनाडु में बिहारी पर हो रहे अत्याचार को लेकर जाप ने डीएम को स्मार पत्र
कटिहार। तमिलनाडु में उत्तर भारतीय खासकर बिहार के मजदूरों पर हो रहे अत्याचार हत्या मारपीट के रोकथाम करने तथा सभी को उचित सुरक्षा देने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी (लोक) द्वारा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने डीएम उदयन मिश्रा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा हैं। पत्र में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने तमिलनाडु से लेकर अन्य जगहों पर उत्तर भारतीय खासकर बिहारी मजदूरों द्वारा वहां के स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट,हत्या जैसे जघन्य अपराध किया जा रहा हैं। जिला अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि इस दौरान बिहार के 3 दर्जन से अधिक मजदूरों की हत्या हो चुकी हैं। साथ ही 3 दर्जन से अधिक मजदूर बुरी तरह से घायल हैं। उन्होंने कहा कि किसी तरह बिहारी मजदूर जान बचाकर भागने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बिहारी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाएं साथ ही उनकी सुरक्षा की व्यवस्था कराएं। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारियों के साथ जो मारपीट और हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं इस पर अभिलंब हम मांग करते हैं कि राष्ट्रपति महोदय इसे संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द इस पर रोक लगाए और सभी बिहारियों की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करें। इसी को लेकर आज जिलाधिकारी उदयन मिश्रा के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में इस तरह से बिहारी मजदूर के साथ घटना काफी दुखद हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द इस तरह की घटना पर रोक नहीं लगा तो पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं और लगातार बिहारी मजदूर की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। मौके पर महिला जिला अध्यक्ष सोनी कुमारी, छात्र जिला अध्यक्ष चंदन यादव, रवि यादव, इम्तियाज़ हक, पप्पू दास सहित पार्टी से जुड़े कई नेता मौजूद रहे।