छाबड़ा थर्मल पावर प्लांट का एक्सईएन रिश्वत लेते गिरफ्तार
कोटा | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ग्रामीण इकाई ने कार्रवाई करते हुए कोटा में छबड़ा थर्मल प्लांट के एक्सईएन को रिश्वत लेते हुए रगें हाथ गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कार्यालय में एक परिवाद दिया था। उसमें बताया गया कि उसने छबड़ा थर्मल पावर प्लांट मोतीपुरा जिला बारां में 2021 से अब तक जो कार्य करवाए हैं उनको स्वीकृत और एक पेंडिंग बिल को पास कराने की एवज में छाबड़ा थर्मल पावर प्लांट मोतीपुरा के अधिशासी अभियंता शैलेश कुमार सिंघल एक प्रतिशत के हिसाब से 4500 रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है।इस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में कराए सत्यापन के दौरान आरोपी शैलेश कुमार सिंगल द्वारा फरियादी से रिश्वत की मांग की बात सही पाई गई। इस पर एसीबी कोटा ग्रामीण की टीम ने पृथ्वीराज मीना के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी को दो हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 2500 रुपये की राशि परिवादी से पहले ही ले चुका था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.