ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

सनातन आयोग के साथ ही पत्रकार आयोग का भी गठन हो : महामंडलेश्वर

सेमलिया। मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ कामाख्या धाम के 1008 महामंडलेश्वर मधुसूदनानंद जी महाराज ने कहा है कि धर्म के नाम पर बिखराव राष्ट्रहित में घातक है। उन्होंने सनातन आयोग की स्थापना के साथ ही पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के सर्वांगीण विकास के लिए पत्रकार आयोग बनाने की भी मांग सरकार से कि। महामंडलेश्वर का कहना था कि एक देश, एक सविधान और एक विचार सनातन धर्म की पहचान है ।लाल किला से लेकर भारतीय संसद और भारत के हर घर में जब भगवा रंग छायेगा तभी पूरा भारत विश्व गुरु कहलायेगा। मधुसूदनानंद जी महाराज आज शक्तिपीठ के प्रांगण में आयोजित इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के तीन दिवसीय 73वें राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन अवसर पर देश भर से आए पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
महामंडलेश्वर मधुसूदनानन्द जी ने कहा कि धर्म पर उंगली उठाने का अधिकार किसी को नहीं है। भारत में जो भी रहता है वह सभी सनातनी है ।उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत को अमेरिका जापान बनाने बना देने की बात कहते हैं। वैसे से लोगों को मेरा यह संदेश है कि भारत को अमेरिका जापान बनाने के बजाए पूरे विश्व को जब भारत जैसा बना दिया जाये तभी भारत विश्व गुरु कहलायेगा। उनका मानना है कि हिंदुस्तान में रहने वाला है हर व्यक्ति हिंदू है ।हिंदू कभी हिंसा में विश्वास नहीं रखता। उन्होंने कहा कि सनातन के नाम पर कुछ लोग धर्म का बंटवारा कर रहे हैं । धर्मांतरण किराए जा रहा है धर्म का काम तोड़ना नहीं जोडना होता है। साधु संयासी धार्मिक विचारों को तोड़ते नहीं बल्कि जोड़ते हैं। महामंडलेश्वर ने कहा कि सनातन को तोड़ने की कोशिश करने वाले राख गए ।खाक हो गए। धर्म का बंटवारा करने की जिसने भी कोशिश की वो इस धरा से समूल नष्ट हो गया।
इस राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में बिहार सहित संपूर्ण भारत के 17 राज्यों से लगभग डेढ़ सौ पत्रकारों/ मीडिया कर्मियों ने भाग लिया.। बिहार के वरिष्ठ पत्रकार एस एन श्याम, अवधेश कुमार शर्मा ,प्रभात कुमार और झारखंड के पत्रकार कुंदन पांडे तथा धर्मेंद्र कुमार ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.