ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

भागलपुर की क्षेत्रीय बैठक में कटिहार की सर्वाधिक उपस्थिति रही

कटिहार। भारतीय जनता पार्टी के सात जिला स्तरीय क्षेत्रीय बैठक भागलपुर में आयोजित की गई। जिसमें कटिहार जिला के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मनोज राय के साथ सभी जनप्रतिनिधि जिला के पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष की सर्वाधिक उपस्थिति रही। जिसको लेकर क्षेत्रीय बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े एवं संगठन महामंत्री भिखूभाई दिलसानिया , प्रतिपक्ष नेता विजय सिन्हा ने जिला अध्यक्ष मनोज राय का अंग वस्त्र भेट कर उन्हें बधाई दिया। साथ-साथ कटिहार जिला के संगठनात्मक एवं शक्ति केंद्र स्तर पर संगठन को मजबूती एवं समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को और सशक्त एवं मजबूत बनाकर चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तरीय कई कार्यक्रमों को करने को कहा। भागलपुर में आयोजित क्षेत्रीय बैठक में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद,विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, कोढा विधायक कविता पासवान, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी ,पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, पूर्व विधायक विभाष चौधरी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो,जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, तल्लू बास्की ,जिला के महामंत्री वीरेंद्र यादव, राम नाथ पांडे दिलीप बर्मा उपाध्यक्ष बवन झा, कैलाश सिंह, दिनेश्वर मंडल,शोभा जयसवाल, राजकुमार राय ,छाया तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार मालाकार, मंत्री धर्मनाथ तिवारी, रवि आजाद, मुकेश पोद्दार, प्रेम प्रकाश, शांति जयसवाल, कोषा अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव,किसान मोर्चा अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इफ्तखार राय, मनोज झा, अरुण सिंह ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.