इस महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका है। टीम के कप्तान केन विलियम्सन कोहनी की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज नहीं खेल सकेंगे। उनकी चोट आपरेशन से ठीक नहीं हो सकी है। वह इसकी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे। कोच गैरी स्टीड ने बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड और हरफनमौला कोलिन डे ग्रांडहोम को टीम में शामिल किया है, जिसमें दो नए चेहरे विकेटकीपर कैम फ्लेचर और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर भी हैं। रदरफोर्ड ने आखिरी बार 2015 में टेस्ट खेला था। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपने तीसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 17 फरवरी से शुरू होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.