ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

ऑपरेशन त्रिशूल चलाकर 33 भगौड़े अपराधियों को विदेशों से वापस ले आई सीबीआई 

नई दिल्ली । सीबीआई ने इंटरपोल की मदद से 33 भगौड़े अपराधियों को विदेशों से वापस ले आई है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बताया कि उसने पिछले वर्ष 2022 में कुल 27 जबकि इस वर्ष अब तक छह भगौड़ों को देश वापस लाया गया है। ये सभी भगौड़े अपहरण और हत्या के आरोपी हैं। केरल पुलिस इनकी वर्षों से तलाश कर रही थी। सीबीआई ने इन भगौड़े अपराधियों की वतन वापसी के लिए ऑपरेशन त्रिशूल चला रखा है। त्रिशूल दुनियाभर में छिपे भारतीय अपराधियों की तलाश करके उन्हें वापस लाने का अभियान है। सीबीआई को अभियान में ताजा-ताजा सफलता मोहम्मद हनीफ मक्काटा के रूप में मिली है, जिसकी तलाश अपहरण और हत्या के एक मामले में थी। मक्काटा को रविवार को सऊदी अरब से भारत लाया गया। शुरुआती प्रक्रियाओं के बाद मक्काटा को केरल पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि भगौड़े मक्काटा के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया था और वर्ष 2006 में करीम नामक व्यक्ति के अपहरण और हत्या के सिलसिले में केरल पुलिस को हनीफ की तलाश है। उन्होंने बताया कि कोझिकोड के कुन्नामंगलम पुलिस थाने ने मामले की जांच की थी। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की इंटरपोल इकाई ने सीबीआई को मक्काटा के ठिकाने की जानकारी दी थी और एक टीम भेजकर मक्काटा को भारत वापस ले जाने का अनुरोध किया था।

इंटरपोल के मुताबिक, भारतीय एजेंसियां वैश्विक स्तर पर 276 भगौड़ों की तलाश कर रही हैं। इसमें से 30 हाई प्रोफाइल अपराधी भी हैं, जिन्होंने भारत को लूटा है। नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, नितिन संदेसरा और जतिन मेहता इसतरह के आर्थिक अपराधी हैं, जिन्हें विदेशों से भारत लाने की जोरदार कवायद चल रही है। सीबीआई ने इन सबके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.