प्रधानमंत्री जन-विकास कार्यक्रम की 4 परियोजनाएँ
भोपाल : केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जन-विकास कार्यक्रम में 4 परियोजनाओं पर 358 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के इस कार्यक्रम में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा खर्च की जा रही है।
भोपाल के आरिफ नगर में आवासीय विद्यालय, गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हमीदिया अस्पताल के उन्नयन का कार्य प्रगति पर है। भोपाल के शासकीय यूनानी कॉलेज में 180 सीटर कन्या छात्रावास का निर्माण पूर्णत: की ओर है। खंडवा के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्मार्ट कॉलेज स्मार्ट क्लास के निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.