पीडब्ल्यूडी आम सड़क की 19 अतिक्रमणकारियों पर विभाग ने एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश
तुरकौलिया। बिहार सरकार पथ निर्माण विभाग के निर्देशानुसार तुरकौलिया मौज के थाना नम्बर -100 अन्तर्गत खाता नम्बर- 597, खेसरा नम्बर-1351 आम सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विगत वर्ष 2022 में 19 अतिक्रमणकारियों को नोटिस किया था. जहां अतिक्रमणकारियों ने विभाग के द्वारा निर्गत नोटिस को अनदेखी कर दिया. उपरांत इसके पुनः पथ अवर प्रमंडल विभाग मोतिहारी के अमीन मनोज कुमार मांझी द्वारा 20 फरवरी को आम सड़क का पैमाईश किया गया. तदुंपरांत पैमाईश का नक्शा रिपोर्ट तैयार कर कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल कार्यालय को प्रस्तुत किया था. जहां प्रस्तुत पैमाईश रिपोर्ट में आम सड़क को 19 अतिक्रमणकारियों का नाम चिन्हित हुआ है. गौरतलब हो कि यह सड़क तुरकौलिया मुख्य चौक से छपवा जाने वाली पथ में सौ मीटर दूरी के समीप पश्चिम दिशा में अरेराज मुख्य पथ को जोडती है. सड़क करीब एक जरीब से अधिक चौड़ा और लगभग दो सौ मीटर लम्बाई में अवस्थित है. कार्यपालक अवर प्रमंडल विभाग के अमीन मनोज कुमार मांझी द्वारा पैमाईश रिपोर्ट के मुताबिक कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग ने 19 अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश पत्र अंचलाधिकारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया है. दिए गए आदेश पत्र में निरज कुमार सिन्हा पिता भगवान प्रसाद, मुकेश कुमार पिता सुदामा ठाकुर, पूर्व मुखिया ई० रमेश पासवान पिता गोपाल हजरा, अरशद आलम पिता एजाजूलहक, डाक्टर एच एल सिंह पिता स्व० गंगा विष्णु सिंह, प्रमोद कुमार पिता स्व० कृष्णलाल साह, लक्ष्मण साह पिता स्व०विलास साह, विनोद प्रसाद कुशवाहा पिता स्व० विक्रमा सिंह, मो० भगलो कुंवर बैठा पिता स्व० रामश्रय बैठा, छोटेलाल प्रसाद पिता स्व० यमुना प्रसाद, शिवजी प्रसाद पिता स्व० राधा प्रसाद, शंकर प्रसाद पिता स्व० राधा प्रसाद, कन्हैया प्रसाद पिता स्व० यमुना प्रसाद, ओमप्रकाश साह पिता स्व० राधा साह, अमरेन्द्र साह पिता स्व० शिवशम्भू साह, वैधनाथ प्रसाद पिता स्व० यमुना प्रसाद, रामावतार सिंह पिता स्व० भोज सिंह, वृज प्रसाद पिता स्व० लक्ष्मी साह, हरेन्द्र सिंह पिता स्व० चन्देश्वर सिंह शामिल हैं. इस बाबत अंचलाधिकारी पिंटू कुमार एवं थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा नया कंस्ट्रक्शन शुरू किया गया था. जो फिलहाल रुका हुआ है और आगे कोई कंस्ट्रक्शन नही हो इसके लिए उक्त आम सड़क पर शस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है. और जांचोपरांत आगे की कारवाई किया जाएगा.