उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना के तहत क्रियान्वित जीविका भवन का शिलान्यास किया
जहानाबाद। मखदुमपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत पूर्वी सरेन में उप विकास आयुक्त श्री परितोष कुमार द्वारा मनरेगा योजना के तहत क्रियान्वित जीविका भवन एवं ग्राम पंचायत डकरा में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मनरेगा,जीविका एवम् स्वच्छता के पदाधिकारियों को ससमय विभागीय निर्देश के आलोक में गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पूर्वी सरेन के प्राथमिक विद्यालय के अंदर नाली का पानी भरा हुआ पाया गया। उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिक्षा विभाग से आवश्यक समन्वय स्थापित कर स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। विद्यालय के अंदर जल जमाव के लिए सोख्ता का निर्माण कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मखदुमपुर को दिया गया । विद्यालय भवन का छत भी काफी जर्जर स्थिति में था। विद्यालय का छत अंदर से कई स्थानों पर टूटा हुआ पाया गया । निरीक्षण के क्रम में हुलासगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत बौरी में निर्मित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण में पाया गया कि केंद्र पर अपशिष्ट का सेग्रिगेशन नही हो रहा था। उपस्थित कर्मी, पदाधिकारी नियमित रूप से अपशिष्ट का अलगाव (सीग्रिगेट) कराने का निर्देश दिया गया । हुलासगंज प्रखंड के सूरजपुर पंचायत में निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। सूरजपुर पंचायत में जीविका भवन के लिए जमीन अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के बगल में चिन्हित किया गया था, जो प्रथम दृष्टया उपयुक्त नहीं पाया गया। उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलासगंज को पेट्रोल पंप के नजदीक वाले रास्ते में जमीन के लिए अंचल अधिकारी से आवश्यक समन्वय स्थापित कर जमीन चिन्हित कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मखदुमपुर, हुलासगंज, अंचल अधिकारी मखदुमपुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक स्वच्छता, सहायक अभियंता मनरेगा,कार्यक्रम पदाधिकारी मखदुमपुर,हुलासगंज जीविका के प्रबंधक सहित अन्य जीविका के कर्मी और जीविका की दीदी उपस्थित थे।