दिल्ली में पांच दिन तक हल्की बारिश के आसार
दिल्ली में गुरुवार शाम तेज हवा चलने से मौसम में बदलाव महसूस किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार से पांच दिन तक हल्के बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान में एक से दो डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है।
22 मार्च के बाद तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
किसानों के चेहरे पर चिंता
सोहना कस्बे के आसपास हुई सुबह बरसात से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहे सुबह सात बजे सोहना के साथ लगते इलाके में कहीं तेज बौछारें तो कहीं बूंदाबांदी से किसान परेशान दिखाई दिए। किसान भोलाराम, सतीश हिलालपुर, मनोज मामला आदि ने बताया कि इन दिनों सरसों की फसल कट रही है। अनाज मंडी में भी किसान ले जा रहा है। बरसात से चिंता बढ़ गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.