जिला निर्वाचन पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से दंडाधिकारियों प्रतिनियुक्ति की गई
जहानाबाद। बिहार विधान परिषद के 02-गया स्नातक एवं 02-गया शिक्षक निर्वाचन, 2023 के अवसर पर 31 मार्च को मतदान की तिथि निर्धारित है। जिसके मद्देनजर फ्लाइंग स्कवाड टीम का गठन तथा बोर्डर सीलिंग के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक रंजन द्वारा संयुक्त रूप से दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 02-गया स्नातक एवं 02-गया शिक्षक निर्वाचन, 2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। फ्लाइंग स्कवाड टीम अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने के साथ-साथ स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने हेतु अवैध राशि के वितरण/अवैध शराब वितरण/निर्वाचकों को प्रलोभन देने वाले अन्य किसी प्रकार भी प्रकार की सामग्री के वितरण को रोकने के लिए त्वरित रूप से आवश्यक जाँच एवं कार्रवाई करेंगे।
बिहार विधान परिषद के 02-गया स्नातक एवं 02-गया शिक्षक निर्वाचन, 2023 के अवसर पर दिनांक 31 मार्च, 2023 को मतदान की तिथि निर्धारित है, मतदान पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक सम्पन्न किया जाएगा। चुनाव के दौरान चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों, उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को भयाक्रांत करने/आपराधिक तत्वों का सहयोग लेने की आशंकाएं रहती है। ऐसी स्थिति में अपराधिक तत्वों का अन्तर्जिला एवं अन्तर्राज्यीय सीमा पार करने में भी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संलिप्तता की भी संभावनाएं रहती है। उक्त निर्वाचन के दौरान अपराधिक गतिविधियों एवं आवाजाही पर नियंत्रण के लिए जहानाबाद जिला के सीमा से लगे प्रवेश मार्गो यथा रोडवेज, रेलमार्ग, परम्परागत पगडंडियों, नदी मार्गो इत्यादि स्थानों पर सघन चेकिंग आवश्यक है, जिसके लिए 30 बॉर्डर सीलिंग पॉइंट खरौना मोड, चिरैयाटांड़, कड़ौना, धनौती, धुरिया, सरैया, पंडित बीघा, विशुनपुरा, झुनाठी, घेजन नारायणपुर, खैरूचक, फौलादपुर, सुरही, इमलिया मोड़, तेतरिया, सलेमपुर, मिल्की पर, चंदरिया मोड़, टड़वा मोड़, मोहन विगहा मोड़, पिरोधा मठ, उदेरास्थान बराज, लाट, मुगांव,चुहरमल चौक, उमता धरनई बॉर्डर,पाई बीघा चातर नहर के पास, जफरा पातालगंगा तीन मुहानी,कुड़वा सुलतानपुर, घासी बीघा पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए सघन जांच करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर ड्राॅप गेट लगाकर वाहनों की सघन जाँच करेंगे तथा किसी भी प्रकार असामाजिक तत्व जहानाबाद जिला के सीमा में मतदान प्रारंभ से मतदान की समाप्ति तक प्रवेश न करें उसे सुनिश्चित करेंगे।