कमल नाथ के गढ़ में अमित शाह आज भरेंगे हुंकार, वीडी शर्मा, प्रहलाद पटेल पहुंचे
छिंदवाड़ा । कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हुंकार भरेंगे। विजय संकल्प रैली के साथ वे यहा आदिवासी वोट पर फोकस करेंगे। आदिवासियों के आस्था के केंद्र हर्रई ब्लॉक के आंचलकुंड दादा दरबार मंदिर से वे भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। अमित शाह दोपहर करीब 2.10 बजे यहां पहुंचकर पूजा करेंगे। इसके बाद हेलिकाप्टर से दोपहर 3.10 बजे छिंदवाड़ा में पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वे दोपहर 4.10 बजे भाजपा कार्यालय जाएंगे, जिसके बाद वो शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए नागपुर के लिए रवाना होंगे।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को ही छिंदवाड़ा पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत दूसरे नेता भी शाह की सभा के लिए जुट गए हैं। भाजपा ने इस बार छिंदवाड़ा को नाक का सवाल बनाया है। शाह के आने से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के तीन दौरे छिंदवाड़ा में हो चुके हैं। केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस, प्रशासन पूरी तरह से सजग है। हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10 आइपीएस अधिकारी, 22 एएसपी, 68 एसडीओपी के अलावा लगभग दो हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा की पूरी तैयारी की जा चुकी है। दस आईपीएस अधिकारियों के हवाले मोर्चा रहेगा। इन अधिकारियों में तीन डीआइजी और सात एसपी शामिल है। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं को संभालने प्रदेशभर से आए अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला अस्पताल में रिकवरी रूम, डाक्टरों की टीमें तैनात है। आंचलकुंड स्थित कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकों की पूरी टीम रहेगी। इसके अलावा पुलिस ग्राउंड में डाक्टरों की दो टीमें, इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में एक टीम की ड्यूटी लगाई गई है। सभी पाइंट पर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। इसके अलावा जिला अस्पताल में इमरजेंसी यूनिट में डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी के साथ ओटी के समीप चिकित्सकीय उपकरण, दवाओं से लैस रिकवरी रूम बनाया गया है। बाहरी वाहनों की शहर में एंट्री नहीं रहेगी। सभी वाहनों को रिंगरोड से जाना होगा। शासकीय वाहन/आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक शहर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद सभी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह आंचलकुंड में दर्शन के बाद महाविजय उदघोष जनसभा लेंगे।
ट्रैफिक डायवर्सन व्यवस्था
तिलक मार्केट/पाटनी पेट्रोल पंप – सिवनी नरसिंहपुर रोड से आने-जाने वाले सभी दोपहिया, चौपहिया वाहन तिलक मार्केट से दुर्गा चौक की ओर एवं पाटनी पेट्रोल पंप से 56 भोग-दुर्गा चौक होते हुए छापाखाना, राजपाल चौक होते हुए नागपुर रोड पर जा सकते हैं। पाटनी पेट्रोल पंप से यातायात चौक, लालबाग चौक की ओर वाहनों का पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सर्किट हाउस तिराहा परासिया रोड से आने वाले दोपहिया, चौपहिया वाहन सत्कार तिराहा होते हुए, ईएलसी होते हुए नागपुर रोड की ओर जा सकते हैं। नागपुर रोड से आने वाले दोपहिया / चौपहिया वाहन पोला ग्राउंड, राजपाल चौक, छापाखाना, दुर्गा चौक, तिलक मार्केट होते हुए सिवनी की ओर जा सकते है। खजरी चौक से आने वाले वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने पार्किंग स्थल व डायवर्सन व्यवस्था बनाई गई है। सिवनी-चौरई की ओर से आने वाले वाहन सिवनी बाइपास, रेलवे . स्टेशन, चारफाटक होते हुए पीजी कालेज ग्राउंड पहुंचेंगे। नरसिंहपुर-अमरवाड़ा की ओर आने-जाने वाले वाहन नरसिंहपुर, बाइपास से होते हुए सिवनी बाइपास, कुंडीपुरा थाना, चारफाटक, श्याम टाकीज होते हुए फर्स्ट स्टेप/विद्याभूमि स्कूल ग्राउंड पहुंचेंगे। परासिया की ओर से आने वाले वाहन सर्किट हाउस तिराहा होते हुए बर्मन की जमीन पार्किंग स्थल पहुंचेंगे। नागपुर- बैतूल की ओर से आने-जाने वाले वाहन इमलीखेड़ा होते हुए ईएलसी, सत्कार तिराहा, जेल तिराहा पार्किंग स्थल पहुंचेगे। नागपुर रोड से आने वाली बस की पार्किंग- पोला ग्राउंड, ईएलसी चर्च कंपाउंड, लाल ग्राउंड, डीडीसी कॉलेज ग्राउंड, मणिमहल लॉन मैदान, महाजन लान-2,होटल द करण का ग्राउंड नागपुर रोड से आने वाली कार दुपहिया पार्किंग जेल बगीचा, कलेक्ट्रेट के सामने जवाहर ग्राउंड, श्रीनाथ स्कूल ग्राउंड, परासिया रोड स्थित पार्किंग- बर्मन की जमीन कचरा घर पर रहेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.