रुस्तम कुमार को मैथ में मिला 100 ℅, किया गया सम्मानित
जहानाबाद। इंटर के रिजल्ट में रुस्तम कुमार ने मैथ विषय में 100 में से 100 अंक लाकर सबको हैरान कर दिया। हर किसी के लिये चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे छात्रों को एक नई प्रेरणा और दिशा देने की कोशिश की है रुस्तम कुमार ने। मिशन मैथ क्लासेज के अन्य बच्चों ने भी अच्छे अंक लाकर ज़िला का नाम रौशन किया है। शतप्रतिशत अंक लाकर जहानाबाद को गौरवान्वित कर दिया है। मिशन मैथ क्लासेस के डायरेक्टर विकास कुमार द्वारा रुस्तम कुमार सहित अन्य बच्चों को पुरस्कार और मेडल देकर ऐसे छात्रों की हौसला अफजाई किया है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। रुस्तम कुमार ने कहा कि आज मैंने जो ही सफलता हासिल की उसमें हमारे डायरेक्टर विकास सर का सबसे बड़ा योगदान रहा है। जिन्होंने हमें पढ़ना सिखाया पढ़ने का तरीका सिखाया। अन्य छात्रों को भी पूरी तन्मयता से पढ़ने की बात रुस्तम ने कही। मिशन मैथ क्लासेज के विकास कुमार ने खुशी व्यक्त किया और कहा कि यह अभी आगाज़ है है। मंजिल पाने के लिए और कठिन परिश्रम और संघर्ष की आवश्यकता है। जिसके लिए आप सबों को पूरी तरह तत्पर एवं तैयार रहना चाहिये।