ज़िला प्रशासन द्वारा प्रदर्शित खगड़िया में बनी हिन्दी फ़िल्म “प्रस्थान” का सैकडों लोगों ने की प्रशंसा
खगड़िया। ज़िला प्रशासन द्वारा आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति के बीच पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार खगड़िया में बनी जालान प्रोडक्शन कृति हिन्दी शॉर्ट फ़िल्म “प्रस्थान” का प्रदर्शन किया गया, जिसे देख पंडाल में खचाखच भरे सैकडों दर्शक काफी खुश हुए। दर्शक दीर्घा में बैठ जिला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने बड़ी बारीकी से फ़िल्म देखा और मूल्यांकन किया। डीएम के अलावा एडीएम मो राशिद आलम, डीडीसी सन्तोष कुमार, एसडीओ अमित अनुराग, डीएसपी सुमित कुमार, नगर परिषद सभापति अर्चना कुमारी, जदयू ज़िला अध्यक्ष बबलू मंडल तथा लोजपा ज़िला अध्यक्ष मोo मासूम सहित अनेक पदाधिकारी, पत्रकार, समाजसेवी, डॉक्टर, इंजीनियर, समाज सेवी व गणमान्य लोगों ने भी फ़िल्म का आनंद लिया। मौके पर फ़िल्म के निर्देशक टी पी जालान, निर्माता समरेश जालान, फ़िल्म में अपनी अपनी भूमिका निभाने वाले कलाकरों में डॉ अरविन्द वर्मा, नवीन गोयनका, संजय शर्मा तथा धनंजय गुप्ता भी मौजूद थे। फ़िल्म प्रर्दशन समापन के बाद फ़िल्म कलाकार डॉ अरविन्द वर्मा ने जिला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष से फ़िल्म की चर्चा की और उनसे फीड बैक लिया। ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने निदेशक और कलाकारों को बधाई देते हुए कहा खगड़िया ज़िले के कलाकारों में प्रतिभा की कमी नहीं है। आगे उन्होंने कहा कला को निखारने और प्रतिभाशाली कलाकारों को आने वाली फिल्मों में ज्यादा से ज्यादा मौका देने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं जैसी थीम पर भी छोटी छोटी फिल्में बननी चाहिए। सनद रहे, ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष के कुशल निर्देशन में चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम में ज़िले के बच्चे बच्चियों, आईसीडीएस की महिला अधिकारियों ने भी एक से बढ़ कर एक आकर्षक गीत, नृत्य, संगीत, एकांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने को बाध्य कर दिया। बिहार दिवस समारोह में संध्या से देर रात्रि तक लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।