ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

ग्वालियर में गाल पर डिंपल की दीवानी युवतियां, करा रहीं सर्जरी

ग्वालियर ।  मुस्कराते या हंसते समय गालों में गड्ढे यानी डिंपल पड़ते हैं, इन्हें ब्यूटी स्पाट के तौर पर देखा जाता है। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रीति जिंटा, गुल पनाग… बालीवुड के ये कुछ ऐसे चेहरे हैं, जिनके गाल पर पड़ने वाले डिंपल उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। इन्हीं फिल्म स्टार की तरह सुंदर दिखने की चाहत पालने वाली शहर की युवतियां भी अपने गाल पर डिंपल लाने सर्जरी करा रही हैं। ऐसा नहीं है कि इस रेस में केवल युवतियां ही शामिल हैं, बल्कि युवक भी इसमें पीछे नहीं हैं। होठों पर मुस्कान और गाल पर डिंपल दिखाने के लिए युवतियां खूब पैसा खर्च कर रही हैं। शहर के प्लास्टिक सर्जन हर महीने 25 से 25 महिला व पुरुषों की सर्जरी कर उनके गालों पर डिंपल लाकर उन्हें सुंदरता दे रहे हैं।

क्यों आते हैं चहरे पर डिंपल

विशेषज्ञ चिकित्सक के अनुसार चेहरे पर गाल की मांसपेशियों में कुछ मांसपेशियां का आकार छोटा होता है। जब आप मुस्कारते हैं तो इन मांसपेशियों में खिंचाव होता है, जिसके कारण गाल पर गड्ढे पड़ जाते हैं। देखा जाए तो यह एक कमजोरी होती है, लेकिन चहरे पर पड़ने वाले डिंपल को लोग ब्यूटी स्पाट के रूप में देखते हैं। डाक्टर का यह भी कहना है कि जिन माता-पिता के गाल में डिंपल पड़ते हैं, उनकी संतान के गाल में डिंपल पढ़ने की संभावना अधिक होती है। इन्हें जैनेटिक डिंपल कहा जाता है।

छोटी सी सर्जरी और आ जाते हैं चहरे पर डिंपल

आज के समय में गाल पर डिंपल की चाहत को पूरा करने का काम शहर के प्लास्टिक सर्जन कर रहे हैं। इनके पास हर महीने 20 से 25 युवतियां डिंपल सर्जरी कराने के लिए पहुंचती हैं, इसमें करीब 10 फीसद पुरुष भी शामिल होते हैं। युवा खुद को जोन इब्राहिम, राहुल गांधी, आफताब समेत कई कलाकारों की तरह दिखना पसंद करते हैं। डाक्टर बताते हैं कि यह बहुत ही छोटी सर्जरी है, जो 30 से 45 मिनट में पूरी हो जाती है। इसका खर्च करीब 25 से 30 हजार रुपये आता है।

गाल में ऐसे आते हैं डिंपल

इसमें मुस्कारने के लिए जिम्मेदार राइसोरियास मसल्स गाल के अंदर के भाग में मौजूद होती है। इस मसल्स को खींचकर गाल के अदंर एक टांका लगा दिया जाता है। इससे जब आप मुस्कराते हैं तो गाल की मसल्स में खिंचाव होता है और गाल में गड्ढे (डिंपल) पड़ना शुरू हो जाता है।

व्यायाम से भी गाल में उभरने लगते हैं डिंपल

– इसके लिए आपको प्रतिदिन हंसते समय गाल में अंगुलियां लगानी होंगी, जहां पर हल्के डिंपल पड़ते हैं।

– जिस तरह से कोई खट्टी चीज खाते हैं और होंठ बाहर की तरफ भींचते हैं, ठीक वैसा ही व्यायाम आपको करना होगा।

– होंठों को बाहर की ओर और गाल को अंदर की ओर भींचना होता है। प्रतिदिन 15 मिनट यह व्यायाम करने से गाल में डिंपल दिखाई देने लगते हैं।

इनका कहना है 

डिंपल का क्रेज युवतियां में अधिक है। पुरुष के मुकाबले 90 फीसद युवतियां गाल में डिंपल बनवाने के लिए सर्जरी कराती हैं। यह बहुत ही छोटी सर्जरी है, जो 45 मिनट में पूरी हो जाती है। शहर में हर महीने 20 से अधिक डिपंल सर्जरी हो रही हैं।

डा. मुकेश नरवरिया, प्लास्टिक सर्जन, गजराराजा मेडिकल कालेज

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.