एडीजे ने मंडल कारा कटिहार का किया निरीक्षण
कटिहार। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार राम ने मंडल कारा कटिहार निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, रसोईघर, जेल अस्पताल तथा वहां पर स्थित विधिक सहायता केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां पर संधारित पंजी का अवलोकन किया तथा जेल विजिटिंग अधिवक्ता एवं जेल पारा विधिक स्वयं सेवक को निर्देश गया कि वे सुनिश्चित करें की कारा में उनसभी बंदी जिनका कोई अधिवक्ता प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे है उन्हे पैनल अधिवक्ता अविलंब मुहैया कराया जाय तथा वैसे सजायाफ्ता बंदी जिनका अपील अबतक दायर नही हुआ है उन्हे अविलंब पैनल अधिवक्ता प्रदान करे ताकि अपील हेतु अग्रिम करवाई की जाय तथा समय समय पर कारा में संसिमित बंदियों को विधिक सहायता के संदर्भ में जागरूक करें l साथ ही प्रभारी जेल अधीक्षक को यह निर्देश दिया कि जेल में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें तथा कैदियों दी जाने वाली भोजन ससमय दे तथा भोजन की गुणवत्ता बढ़ाएं तथा महिला बंदियों के साथ आवासित बच्चे का टीकाकारण एवं दूध की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं बंदियों के बीमारी की स्थिति में समुचित इलाज कराए l निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री अनिल कुमार राम ने प्रभारी जेल अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया कि कोई भी बंदी जिसको जरूरत हो उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार से समन्वय स्थापित कर विधिक सहायता प्राप्त कराएं।इस दौरान जेलर, जेलअधिवक्ता श्री दिनेश पासवान,श्रीमती पूनम कुमारी, आशीष कुमार झा उपस्थित थे।