ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

बिहार विधान परिषद का द्विवार्षिक निर्वाचन के लिये तैयारी पूरी : डी.एम

अरवल। जिला में 02 गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के कुल पाँच मतदान केंद्र एवं 02 गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के कुल पाँच मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्र प्रखंड मुख्यालयों में अवस्थित है। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में स्त्री/पुरूष मतदाताओं की संख्या कुल 3759 है। जिसमें 2963 पुरुष एवं 796 महिला हैं। 02 गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1095 है। जिसमें 962 पुरूष एवं 133 महिला मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएँ उपलब्ध है। चुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से कराने हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 08 (आठ) एवं 02 – गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या – 12 (बारह) है। मतगणना 05 अप्रैल को गया कॉलेज गया के मानविकी भवन में निर्धारित है। मतपत्र के साथ सभी निर्वाचकों को मतदान केन्द्र पर उपलब्ध कराए गये केवल बैंगनी स्केच पेन का प्रयोग किया जाना है। किसी अन्य पेन, पेंसिल, बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग नहीं किया जाना है।
निर्वाचकों द्वारा प्रथम अधिमान के रूप में चुने गए अभ्यर्थी के नाम के सामने दिए गए ‘अधिमान का क्रम’ वाले चिन्हित स्तंभ में अधिमान को भारतीय अंको के अंतरराष्ट्रीय संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यताप्राप्त किसी भारतीय भाषा में प्रयुक्त रूप में चिन्हित किया जाना है। मतपत्र पर हस्ताक्षर या किसी तरह का निशान नहीं लगाना है। ऐसे मतपत्रों निरस्त कर दिया जायेगा। मतदान के दिन 200 मीटर की सीमा में बूथ निषेध आदेश लागू किया गया है। जिसका अनुपालन सभी को करना ज़रूरी है। इसके अलावा मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति मोबाईल फोन, कॉर्डलेस फोन, वायरलेस आदि वर्जित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.